
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब आधार जरूरी नहीं, 45 पार वालों का फिर से ऑनस्पॉट टीकाकरण, दूसरे राज्यों के लोगों को भी लगेगा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आपको अभी तक कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine ) नहीं लग पाई है तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक जून ( june month ) से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जून माह में यूपी सरकार ने एक करोड़ कोरोना डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अगर सब कुछ योजना के तहत हुआ तो यूपी का यह जून माह का अभियान दुनियाभर के अब तक के वैक्सीनेशन अभियानों में सबसे बड़ा अभियान बन जाएगा।
सरकार की योजना है कि जून माह में यूपी के सभी गांव, गली, मोहल्लों से लेकर शहर तक वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाएगा। अभी तक यूपी में एक करोड़ 73 लाख डोज लग चुकी हैं। अब प्रदेश सरकार की तैयारी जून माह के अंत तक इस ग्राफ को तीन करोड़ के पार ले जाने की है। वर्तमान में 18 से 45 वर्ष तक की आयु वाले लोगों को प्रदेश के लिए प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों समेत 23 जिलों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। एक जून से यह प्रदेशभर में शुरू हो जाएगा।
इस अभियान के तहत कम आबादी वाले जिलों में हर रोज कम से कम एक हजार टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है जबकि बड़े जिलों में एक से दो अतिरिक्त कार्य स्थल पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर ( सीवीसी ) बनाए जाएंगे जिन पर सरकारी कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। जून माह के इस अभियान को पूरी गति से चलाने जाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मुफ्त टीकाकरण महाअभियान को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया है। फ्रंटलाइनर के लिए कार्य स्थल पर ही सीवीसी को ले जाककर राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मी, परिवहन कर्मचारी, रेलवे और अन्य राजकीय कार्यालयों में भी टीकाकरण कराया जाएगा।
न्यायालय, मीडिया कार्यालयों, परिषदीय शिक्षकों व सरकारी दफ्तरों में भी वैक्सीनेशन
जिले स्तर पर न्यायालय के लिए, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए और सरकारी कार्य स्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएंगे। हर जिले में रोजाना परिषदीय शिक्षकों के लिए और अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीन सेंटर लगाए जाएंगे जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण होगा।
Updated on:
28 May 2021 11:18 pm
Published on:
28 May 2021 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
