
उन्नाव गैंग रेप पीड़िता को दिल्ली एयरलिफ्ट करने को लेकर आई बड़ी खबर, मां ने कही हैरान करने वाली बात, परिवार में मचा कोहराम
लखनऊ.उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) मामला इस समय सुर्खियों में छाया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supremo Court) ने आदेश देते हुए इससे जुड़े सभी पांचों मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के बाद इस पर पीड़िता की मां ने अपना फैसला सुनाते हुए बयान जारी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की मां ने साफ कह दिया ने लखनऊ छोड़कर कही नहीं जाएंगी, लखनऊ में ही रह कर अपनी लड़ाई जारी रखेगीं। मां ने कहा कि लखनऊ में ही रह कर कुलदीप सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। बता दें कि इससे पहले पीड़िता की मां ने कहा था कि लखनऊ छोड़कर दिल्ली बस जाएंगे और फिर कभी नहीं लौटेंगे। पर अब उन्होंने अपनी बयान बदल लिया है।
एक हिंदी न्यूज चैनल के मुताबिक पीड़िता की मां ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब हम लखनऊ में ही रहेंगे और यहीं पर बेटी का इलाज करवाएंगे। यदि यहां के डॉक्टर जवाब दे देते हैं तो हम दिल्ली जाने के बारे में सोचेंगे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से मामले में दखल दिया है उससे हमें उम्मीद दिखी है। अब हमें न्याय मिलेगा। पीड़िता की मां ने कहा कि बीजेपी को जो काम बहुत पहले कर देना था वो अब किया गया है। आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकालने के निर्णय पर बीजेपी ने काफी देर कर दी।
पीड़िता की बहन ने कहा कि फिलहाल वे लोग लखनऊ में हो रहे इलाज से संतुष्ट हैं। हम लखनऊ में ही ईलाज करवाना चाहते हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताना है कि पीड़ित और उनके वकील को बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली लाना चाहते हैं या नहीं। इस आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी करेगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) मामले में दिखाई गई सख्ती व दिए गए आदेशों के बाद यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। वहीं शाम करीब चार बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में पीड़िता व वकील को लेकर थोड़ी राहत की खबर आई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दिल्ली में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं, वहीं पीड़िता के परिवार वालों को मुआवजे के रुप में 25 लाख रुपए देने के भी आदेश दिए हैं।
Published on:
02 Aug 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
