उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चुने गए 6 मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह विधान सभा के टंडन हॉल में हुआ। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 6 मनोनीत सदस्यों को दिलाई शपथ। विधान परिषद में मनोनीत कोटे की 6 सीटें लंबे समय से खाली चल रही थी।
विधान परिषद में मनोनीत कोटे के तीन पद 29 अप्रैल 2022 और तीन पद 27 मई 2022 से खाली थे। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन छह नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव सोमवार को मंजूर किया था ,उसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के टंडन हॉल में बीजेपी कोटे से इन छह सीटों पर 6 नेताओं को एमएलसी बनाया गया है।