28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, तेज हवा से फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम में एक बार फिर अचानक बदलाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा मौसम में उतार चढ़ाव गरज चमक के साथ बारिश के आसार 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चेलगी हवा बढ़ाएगी ठंड

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 28, 2020

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, तेज हवा से फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, तेज हवा से फिर बढ़ेगी ठंड

लखनऊ. मौसम में एक बार फिर अचानक बदलाव हो रहा है। सुबह धूप के साथ दिन भर बादलों की आवाजाही लगी है। लोगों को तेज हवा में भी हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा और प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट, अगले चार दिनों तक बदली-बारिश का पूर्वानुमान, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

पश्चिमी विक्षोभ का असर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा। तेज हवाओं के साथ अगले कुछ घंटों में बारिश भी हो सकती है। सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन दिन में बादलों का आनाजाना रहेगा। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बदली रहने से तापमान में गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी मौसम अपडेट, अगले तीन-चार दिन बारिश की संभावना, तेज हवा से तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान

तेज हवा के साथ होगी बारिश

मौसम के विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश शुरू होने का अनुमान है। जो 2 मार्च और उसके बाद तक जारी रह सकती है। बारिश से एक बार फिर जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। अनुमान है कि जम्मू कश्मीर, लदाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर बर्फबारी होगी। इसी के चलते यूपी में कई स्थानों पर तापमान गिरेगा और गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी मौसम अपडेट, अगले तीन-चार दिन बारिश की संभावना, तेज हवा से तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान