28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में नौकरी करने वाली महिलाएं अपने यूट्रस की रखे खास ख्याल, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुसीबत

महिलाएं गर्मियों में रखे अपने हेल्थ का ध्यान, ना करें अपनी फिजिकल परेशानी को नजरअंदाज

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 25, 2023

यूट्रस की समस्या को ना करें अनदेखा

यूट्रस की समस्या को ना करें अनदेखा

फरवरी में जिस तरह से मौसम में बदलाव दिख रहा हैं उसको देखते हुए आने वाले समय में गर्मी अपना रिकॉर्ड बनाएगी। साथ ही कई प्रकार की बीमारियों का खौफ भी बना रहेगा। इससे पहले मन में कोई गलत विचार आये, हमें अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण काम शुरू कर देने चाहिए।

यह भी पढ़ें: अखिलेश की सरकार में बेकसूर निषादों पर चली गोलियां, हम मछुआ समाज फुटबॉल नहीं: संजय निषाद


गर्मियों में खास उपायों पर रखे ध्यान

पहला काम घरेलु नुस्खे, डॉ से आने वाले मौसम को लेकर सावधानी सहित सबसे जरूर बात करना । नौकरी करने वाली महिलाएं जो घर से बाहर काम पर जाती है, उनको खासतौर से अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। गायनेकोलॉजिस्ट ने उन महिलाओं के लिए कई उपाय और तरीके बताए हैं कि वो किस प्रकार से अपने को हेल्दी रख सकती है।

यह भी पढ़ें: बिछुइया गांव में चूल्हे की चिंगारी से, आग का तांडव, 86 मकान जलकर हुए खाक


गर्मी में बढ़ जाती है ये समस्या

गायनेकोलॉजिस्ट शीला श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है। कामकाजी महिलाओं में कई परेशानिया शुरू होने लगती है, लेकिन महिलाएं उन छोटी छोटी दिक्कतों को हल्के में लेती है, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती हैं।

यह भी पढ़ें: UP Budget 2023: मजबूरी में सेक्स वर्कर बनना पड़ा, हमारे लिए सरकार के बजट में कुछ भी नहीं, उल्टा हमसे पैसा लेते हैं लोग


यूट्रस में बढ़ सकती हैं यह बीमारिया

गायनेकोलॉजिस्ट ने बतायाकि यूट्रस में अक्सर गर्मियों में खुजली का होना, यूट्रस से सफ़ेद पानी का निकलना, आसपास सूखेपन का एहसास होना और सबसे बड़ी बात पीरियड में यूट्रस में दर्द और कमजोरी लगना, ऐसे तमाम लक्षण है, जिसे महिलाए ध्यान नहीं देती। उन्होंने कहाकि खासतौर से नौकरीपेशा महिलाएं इन बातों पर अपनी सेहत का ध्यान रखे। क्योंकि सर्वाइकल कैंसर खतरा, इंफेक्शन का खतरा बहुत ही बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: पहले कर लिया निकाह, बाद में पता चला दूल्हे का दिमाग खराब है, दहेज में नहीं मिली कार तो दिया तलाक


महिलाओं को रखना है, इन बातों का ध्यान


> गर्मी में सफाई का रखें ध्यान।

> यूट्रस में सूखेपन को दूर करने के लिए नेचुरल क्रीम का प्रयोग करें।

> यूट्रस में लगातार खुजली और जलन होने पर डॉक्टर की सलाह ले।

> विटामिन सी का सेवन करें।

> नारियल पानी पिए।

> पीरियड के समय खास सफाई और सही पैड का सलेक्शन करें, क्योकि आज भी बहुत सी महिलाएं कपड़े का प्रयोग करती हैं।