21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनों को सेहतमंद रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस तरह के भेंजे संदेश

World Health Day 2022: विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की अलग-अलग थीम (Theme) सुनिश्चित होती है। इसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम करके स्वस्थ्य रहने का संदेश (Message) देते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Apr 06, 2022

World Health Day

World Health Day 2022 Message Theme and Slogan

वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। इसको मनाने की खास वजह यह है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सके और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस दिवस को मनाने का एक और मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और इससे जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करना भी है। डब्लूएचओ (WHO) द्वारा स्वास्थ्य के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता (Awareness) बढ़ाने के प्रति कार्य योजनाएं तय होती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Orgnization) के अनुसार अब के समय कोरोना जैसी महामारी, कैंसर, अस्थमा, प्रदूषण और तरह तरह की हृदय रोगी बीमारियों के बीच वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 के अवसर के पर स्वास्थ्य पर केंद्रित समाज बनाने पर जोर दिया जाएगा। ताकि ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए सुविधाओं और जानकारियों से परिपूर्ण हो। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरण से जुड़े ऐसे कारणों से होती हैं, जिन्हें आम लोग टाल सकता है। इसमें जलवायु संकट (Climate Crises) शामिल है, जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। जलवायु संकट भी एक स्वास्थ्य संकट है।

यह भी पढ़े - यूपी के रंगबाज लाइसेंसी नहीं अवैध तमंचे से जमाते हैं भौकाल

क्या है वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 की थीम (what is World health day theme)
पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी को झेल रही। हालांकि कोरोना से राहत है। वहीं सालों से प्रदूषण की समस्याबढ़ती जा रही है। ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि इसका महत्‍‍व और भी बढ़ गया है। इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य (Our planet, our health)’ है।

क्या है वर्ल्ड हेल्थ डे का इतिहास
बता दें कि वर्ष 1949, 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की स्थापना हुई थी। इसी के उपलक्ष में हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। मालूम हो कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यूनाइटेड नेशंस (UN) की स्पेशलिस्ट एजेंसी है।

यह भी पढ़े - कई कंपनियों में है बांके बिहारी की हिस्सेदारी, अप्रेल माह आते ही ठाकुरजी के खाते में आने लगती है करोड़ों की राशि

संदेश और स्लोगन

- जीवन है बड़ा अनमोल, जिसमें स्वास्थ्य का है सबसे बड़ा रोल। विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं।

- बीमारी से हर काम बन जाता है दुर्गम, आओ विश्व स्वास्थ्य दिवस से जीवन बनाए सुगम

- स्वस्थ्य तन से ही स्वस्थ मन का वास होता है जो सदैव कल्याण हेतु प्रेरित रहता है।

- यदि रखते हैं अपने स्वास्थ्य का ध्यान, तो यही है आपके रोगों का निदान

- जो रखते हैं सदैव अपने स्वास्थ्य का ध्यान, वो बनते हैं बड़े महान।