लखनऊ विश्विद्यालय के निशांत शर्मा जो भूगोल विषय का अध्ययन कर रहे हैं, ने बताया कि क्लोरो फ्लोरो कार्बन ओजोन परत में होने वाले विघटन के लिए प्रमुख रूप से उत्तरदायी है। इसके अलावा हैलोजन, मिथाइल क्लोरोफॉर्म, कार्बन टेट्राक्लोरिडे आदि रसायन पदार्थ भी ओजोन को नष्ट करने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि इन रसायन पदार्थों को ही हम "ओजोन क्षरण पदार्थ" कहते हैं। इनका उपयोग हम मुख्यत: अपनी दैनिक सुख सुविधाओ में करते हैं जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फोम, रंग, प्लास्टिक इत्यादि।