6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, नवम्बर के बाद भी सभी को मुफ्त मिलेगा राशन

Free Ration in UP- सुलतानपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सरकार मौजूदा सेंट्रल फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' को आगे मार्च 2022 तक बढ़ा सकती है। इसमें नागरिकों को मार्च 2022 तक फ्री राशन की सुविधा को जारी रखा जा सकता है, अभी तक नवम्बर 2021 तक ही मुफ्त राशन दिये जाने की योजना थी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 02, 2021

yogi adityanath government may extend free ration to ration card holders till 2022

Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, नवम्बर के बाद भी सभी को मुफ्त मिलेगा राशन

सुलतानपुर. Free Ration to Ration Card Holders- राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब 2022 तक लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने का विचार कर रही है। 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत आम नागरिकों को अब तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल बांटा जाता है लेकिन राज्य सरकार इसमें खाद्य सामग्री जैसे 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ने की योजना बना रही है। सुलतानपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि अब हर महीने अनाज के साथ-साथ मुफ्त में दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा।

'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' नवंबर 2021 तक चलाई जानी है, लेकिन इस योजना को अगले साल 2022 मार्च के महीने तक बढ़ाने की संभावना है। आम लोगों के लिए यह योजना कोरोना काल के समय से शुरू की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सरकार मौजूदा सेंट्रल फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना' को आगे मार्च 2022 तक बढ़ा सकती है। इसमें नागरिकों को मार्च 2022 तक फ्री राशन की सुविधा को जारी रखा जा सकता है।

2022 में गेम चेंजर साबित हो सकती है मुफ्त राशन वितरण योजना
योगी आदित्यनाथ सरकार की मुफ्त राशन वितरण योजना आगामी विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती है। गांव हो या शहर कोरोना काल में लोगों ने सरकार की इस योजना का जमकर लाभ उठाया है। इसके लिए वह सरकार की तारीफ भी करते हैं। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी सरकार के मुफ्त राशन वितरण योजना की भी तारीफ कर चुके हैं। साथ ही 2022 तक इस योजना को चलाये रखने का सुझाव भी दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में गैस सिलेंडर, सब्जी, फल, दूध, चीनी आटा-दाल, और तेल सब महंगा