Rally For Rivers कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और कई नेता शामिल हुए
लखनऊ. नदियों के संरक्षण का संदेश लेकर 'रैली फॉर रिवर्स' अभियान मंगलवार को लखनऊ पहुंचा। 'रैली फॉर रिवर्स' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और यूपी सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। 'रैली फॉर रिवर्स' अभियान ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव की अगुवाई में चलाया चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नदियों को बचाने की मुहिम पर बात करते हुए कहा कि नदियों का जिंदा रहना जरूरी है, क्योंकि अगर नदी है तो जल है और जल है तो जीवन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों को बचाने के लिए सभी का आह्वान करते हुए कहा कि केवल सरकार नहीं, बल्कि सबके साथ होने से ही Rally For Rivers अभियान संपन्न हो पाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने गोमती के 36 नालों को टैब करने के साथ उसके पानी को शुद्ध करने का काम तेजी से किया है। अन्य नदियों पर भी सरकार काम कर ही है। केंद्र सरकार भी नमामि गंगे परियोजना के तहत नदियों के संरक्षण का अभियान चला रही है।
नदियों के संरक्षण पर काम कर रही सरकार : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार गंगा में गिरने वाले कचरे को रोकने का अभियान चला रही है। वन महोत्सव के जरिए सरकार ने गंगा किनारे 1.30 करोड़ वृक्ष लगवाएं हैं। प्रदेश की बहुत सारी ऐसी नदियां थीं, जिनमें जल था पर अब नहीं है। सरकार ऐसी तमाम नदियों के संरक्षण के लिए काम कर रही है।
धरती और नदी दोनों का संरक्षण जरूरी : डॉ. दिनेश शर्मा
कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हम धरती और नदी को मां बोलते हैं, इसलिए धरती और नदी दोनों का संरक्षण होना चाहिए। नदियों का संरक्षण व सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ का जलस्तर डेंजर जोन में है, इसलिए जरूरी है कि वाटर हार्वेस्टिंग की जाए। लखनऊ में लगातार गिरते जल स्तर को रोकने के लिए हमें जल का संरक्षण करना जरूरी है।