28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogi Birthday Prayers: सीएम योगी के जन्मदिन पर दरगाह में चादरपोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा ने मांगी लंबी उम्र की दुआ

Yogi 53 Birthday Celebration: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने चौक स्थित दरगाह शाहमीना शाह पर चादर चढ़ाकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। इस अवसर पर फल और मिष्ठान का वितरण कर गरीबों व जरूरतमंदों में खुशियां बांटी गईं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 05, 2025

फोटो सोर्स : Patrika : Yogi Birthday Prayers and Chadar Poshi

फोटो सोर्स : Patrika : Yogi Birthday Prayers and Chadar Poshi

Yogi Adityanath Birthday Celebration: उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मोहम्मद जीशान खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के ऐतिहासिक चौक स्थित दरगाह शाहमीना शाह मजार पर चादर चढ़ाई और मुख्यमंत्री की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए दुआ मांगी।

इस आयोजन में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति दिली मुहब्बत का इज़हार करते हुए धार्मिक एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया। मोहम्मद जीशान खान ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की जनसेवा, कार्यकुशलता और गरीबों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करने का एक तरीका है।

यह भी पढ़े : CM Yogi Adityanath Birthday के 53वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित देशभर से बधाइयों का तांता

दरगाह पर किया गया मिष्ठान और फल वितरण

कार्यक्रम के दौरान दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद गरीब और बेसहारा लोगों को मिष्ठान और फल वितरित किए। जीशान खान ने कहा कि योगी जी की प्रेरणा से हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक उतारकर जनता को लाभान्वित किया है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कानून व्यवस्था, विकास और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।"

यह भी पढ़े : जन्मदिन पर पर्यावरण का संकल्प: सीएम योगी ने किया पौधरोपण, राम दरबार में हुए शामिल

योगी मॉडल को विदेशों में भी सराहा गया

प्रदेश मंत्री ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोजर मॉडल' अब केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहा बल्कि देशभर और विदेशों में भी उनकी नीतियों को अनुकरणीय माना जा रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर उनका सख्त रुख, भ्रष्टाचार और अपराध पर नियंत्रण की रणनीतियाँ प्रशंसनीय हैं।

यह भी पढ़े : यूपी पुलिस में बंपर भर्तियां: 24 हजार पदों पर जल्द निकलेगा विज्ञापन, 35 लाख से ज्यादा आवेदन की उम्मीद

राम मंदिर के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में व्यस्त मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष अपने जन्मदिन की शुरुआत अयोध्या में राम मंदिर परिसर में राम दरबार की प्रतिष्ठा और दर्शन से की। इस पर जीशान खान ने कहा, "यह दर्शाता है कि वे निजी उत्सवों से ज्यादा प्राथमिकता धर्म, संस्कृति और जनसेवा को देते हैं। उनकी यह प्रतिबद्धता उन्हें एक जनप्रिय और अनुकरणीय नेता बनाती है।"

सीएम पोर्टल बना जनसुनवाई का मजबूत माध्यम

जीशान खान ने सीएम योगी की ओर से शुरू की गई 'सीएम हेल्पलाइन' और 'जनसुनवाई पोर्टल' की सराहना करते हुए कहा कि अब आम आदमी भी अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता है। इससे शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े : अब घर बनाना पड़ेगा भारी! बढ़ सकते हैं 9 तरह के सरकारी शुल्क

सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक कार्यक्रम

इस पूरे आयोजन को सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक माना गया। यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है और अल्पसंख्यक समुदाय में भी उनकी लोकप्रियता और सम्मान लगातार बढ़ रहा है। अंत में प्रदेश मंत्री जीशान खान ने सभी से अपील की कि वे योगी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके कार्यों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा, स्वच्छता और जनकल्याण में योगदान देने का संकल्प लें।

यह आयोजन न केवल मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने का माध्यम बना बल्कि यह एक संदेश भी दे गया कि जनसेवा और धर्मनिरपेक्षता का मेल कैसे उत्तर प्रदेश में सामाजिक एकता को मजबूती देता है।