
Yogi give invitation to Nath Samuday saints to join Kumbh in UP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलौर जिले में जालंधर नाथ मठ के कार्यक्रम में भाग लिया और उसके बाद वे बीकानेर के नवलेश्वर मठ पहुंचे। योगी पहुंचे राजस्थानए चुनाव के मौके पर दिया प्रयागराज कुंभ का न्यौता भी दिया।
कुंभ का दिया न्यौता, आएंगे राजस्थान से संत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं। अपने प्रवास के दौरान बीकानेर भी गए। वहां उन्होंने नत्थूसरबास स्थित नवलेश्वर मठ में आयोजित प्रतिमाओं के अनावरण समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने संतों को जनवरी में होने वाले कुंभ का अमंत्रण भी दिया।
मूर्तियों का किया अनावरण
समारोह में हिस्सा लेने के लिए योगी आदित्यनाथ दोपहर में हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचें। मठ स्थित शिवालय परिसर में वे योगी मछेंद्रनाथ और गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमाओं का अनावरण किया। मठ के योगी शिवसत्यनाथ के सानिध्य में होने वाले प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान योगी महासभा के महामंत्री योगी चेताईनाथ महाराज और उपाध्यक्ष योगी बालकनाथ महाराज भी अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद थे। दोपहर करीब चार बजे प्रारंभ समारोह के दौरान योगी प्रह्लादनाथ विज्ञानी की कृति संपूर्ण ह्रदय स्तोत्र का विमोचन भी किया।
Published on:
03 Nov 2018 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
