
Yogi Government free coaching for UPSC pre passed Candidate
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा 2022 की तैयारी कर रहे कैंडिडट्स के लिए बड़ी खबर है। जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है उनके लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा मौका दिया है। योगी सरकार सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लखनऊ, प्रयागराज व दिल्ली के अच्छे कोचिंग संस्थानों से मुख्य परीक्षा की तैयारी कराएगी। इसका पूरा खर्च समाज कल्याण विभाग उठाएगा। विभाग की वेबसाइट या कार्यालय से फार्म लेकर पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को घोषित की गई सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 में 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
समाज कल्याण विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के कैंडिडॉ ले सकते हैं। परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभाग की तरफ से उन्हें निजी कोचिंग या अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए 45 हजार और रहने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन मदों की रसीदें उपलब्ध कराने पर यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। इस तरह कोचिंग कर सकते हैं। इसके अलावा सिविल सेवा 2022 की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित कोचिंग में भी आवेदन कर सकते हैं। यहां उनके पठन-पाठन और रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क होंगी।
कहां करें आवेदन
- एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र: छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण केद्र, भागीदारी भवन लखनऊ
-- इसी वर्ग की छात्राएं : आदर्श परीक्षा पूर्व परीक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ
- अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं: राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़
- अनुसूचित जाति के छात्र: संत रविदास आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र आगरा, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ और न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज के सभी वर्गों के लिए संचालित
Updated on:
25 Jun 2022 11:48 am
Published on:
25 Jun 2022 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
