24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को उद्यमी बनाएगी सरकार, जानें सीएम योगी का स्पेशल प्लान

Yogi government will make farmers entrepreneurs : योगी सरकार खाद्य प्रसंस्करण की 375 बड़ी इकाइयों की स्थापना करेगी। पीएमएफएमई योजना के तहत 41336 इकाइयों लगाई जाएंगी। इससे जहां किसानों की आय में बढ़ातरी होगी। वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। दो लाख दस हजार उद्यमियों और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

May 01, 2022

yogi-government-will-make-farmers-entrepreneurs-know-full-plan.jpg

Yogi on Smart City

Yogi government will make farmers entrepreneurs : योगी सरकार किसानों को उद्यमी के तौर पर स्थापित करना चाहती है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 (संशोधित) की सहायता से 375 बड़ी इकाइयों की स्थापना की जाएगी। साथ ही पीएमएफएमई योजना के तहत 41336 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना/उन्यन किया जाएगा। इसके साथ ही पांच साल के भीतर दो लाख दस हजार उद्यमियों और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

योगी सरकार किसानों की आय को बढ़ाना चाहती है। साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिले। इसके लिए योगी सरकार सतत प्रयत्नशील है। सरकार चाहती है कि किसानों को उसकी फसल की अच्छी कीमत मिले। इसके लिए सरकार किसानों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जोड़ेगी। खाद्य प्रसंस्करण के बाद फसल के खराब होने की आशंका नहीं रहेगी और बाजार में उत्पाद की अच्छी कीमत भी मिलेगी। इसके साथ कई रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें-खुशखबरी: कर्मचारियों की पेंशन व ग्रेच्युटी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

अपना काम शुरू करने के लिए सरकारी सहायता

सरकार पीएमएफएमई योजना के तहत 41336 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना/उन्यन कराएगी। प्रधानमंत्री फार्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग (पीएमएफएमई) योजना के तहत खाद्य उद्योग में अपना काम शुरू करने के लिए सरकार सहायता देती है। इसके तहत छोटे खाद्य प्रसंस्करण के उद्योग शुरू किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रेलवे की सुविधा बहाल, अब 28 स्पेशल ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर करेंगे यात्री

पांच साल में 210000 उद्यमियों और किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 (संशोधित) की सहायता से 375 बड़ी इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा उद्यम लगाने के लिए किसानों और उद्यमियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगी। सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच सालों में 210000 उद्यमियों व किसानों को प्रशिक्षण दिलाने का है।