2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की 100% सुरक्षा की गारंटी है Zero depth insurance, जानें सुविधाएं व सुरक्षा

Zero depth insurance प्रोडक्ट कवर इंश्योरेंस कई मायने में फायदेमंद है मान लीजिए दुर्घटना में आपकी कार में लगे फाइबरग्लास के पार्ट्स खराब डैमेज हो जाते हैं इन्हें बदलने का खर्च 20000 आता है सामान्यता कार इंश्योरेंस होने पर बीमा कंपनी केवल 14000 का ही भुगतान करेगी बाकी 6000 आपको अपनी जेब से भरने पड़ेगे। वहीं, जीरो डिप्रेशिएशन कवर होने पर बीमा कंपनी पार्ट बदलने का पूरा खर्च उठाएगी।    

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 14, 2022

car2.jpg

Zero depth insurance नई कार खरीदने पर कंपनी की ओर से एक साल तक के लिए इंश्योरेंस मिलता है। एक साल बाद जब आप इंश्योरेंस रिन्यू कराते हैं तो उसके साथ जीरो डिप्रेशिएशन कवर(Zero depth insurance) जरूर लें यह न सिर्फ आपको दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी लायबिलिटी से बचाता है बल्कि बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान, भूकंप का चट्टान खिसकने जैसी प्राकृतिक आपदाओं शिकार को होने वाले नुकसान की भी भरपाई करता है। दंगों और अन्य मानव निर्मित आपदाओं से हुए नुकसान को भी कवर करता है। आजकल वाहन बीमा करने वाली कंपनियां कार इंश्योरेंस खरीदते समय जीरो डिप्रेशिएशन कवर जरूर देती हैं।

ऐसे समझें

प्रोडक्ट कवर इंश्योरेंस कई मायने में फायदेमंद है मान लीजिए दुर्घटना में आपकी कार में लगे फाइबरग्लास के पार्ट्स खराब डैमेज हो जाते हैं इन्हें बदलने का खर्च 20000 आता है सामान्यता कार इंश्योरेंस होने पर बीमा कंपनी केवल 14000 का ही भुगतान करेगी बाकी 6000 आपको अपनी जेब से भरने पड़ेगे। वहीं, जीरो डिप्रेशिएशन कवर होने पर बीमा कंपनी पार्ट बदलने का पूरा खर्च उठाएगी। जीरो डेप इंश्योरेंस में आपकी कार में लगे रबर नायलॉन प्लास्टिक पार्ट्स ट्यूब बैटरी पेंट वर्क और एयर बैग पर 50 फ़ीसदी कवर मिलता है।

ये भी पढ़ें: लिखने का शौक है तो बने वेब राइटर, घर बैठे कमाएं लाखों, जानें कितनी मिलती है सैलरी

क्या होता है जीरो डिप्रेशिएशन

कार पुरानी होने के साथ कार की आईडी भी इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी बाजार कीमत घटती जाती है। जीरो डिप्रेशिएशन कवर नहीं लेने पर नए पार्ट्स लगाने का पूरा खर्च बीमा कंपनी नहीं उठाती है। कुछ रकम का भुगतान आपको ही करना पड़ता है। इसके उल्टे जीरो डिप्रेशिएशन कवर लेने पर अगर आपकी कार को किसी हादसे में नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है।

ये भी पढ़ें: निवेश पर पाना चाहते हैं अच्छा रिटर्न तो यहां करें निवेश, लाभ के साथ सुरक्षा भी