
शॉट सर्किट से दुकान में लगी आग
Chhattisgarh News: बिरकोनी। ग्राम बिरकोनी में ट्रैक्टर रिपेरिंग दुकान में आग लगने से लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। प्रार्थी डिलेश्वर कुमार साहू ने कोतवाली थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रार्थी की मेन रोड पर ट्रैक्टर रिपेरिंग एवं पार्ट्स वर्कशॉप है।
प्रार्थी ने रात 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। उसके बाद 10 बजे शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में रखे सामान ऑयल का डिब्बा 21 नग, ग्रीस 65 डिब्बा, कुलेट वॉटर 16 नग, बैटरी पानी 16 नग, एसिड पानी 16 नग, हुड कपड़ा 10 नग, स्टेरिंग कव्हर 10 नग, कटर मशीन, ब्लोवर एवं दुकान में रखा टैक्टर का चक्का सहित अन्य दस्तावेज आग की चपेट में आ जाने से पांच (cg hindi news) लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Fierce fire in Mahasamund shop: सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के पहले दुकान में रखा ट्रैक्टर पार्ट्स व मैकेनिक का सारा सामान जलकर राख हो गया। आस-पास के लोग टायर फटने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे। डिलेश्वर कुमार साहू, गवाह हेमन्त साहू, रामप्रसाद साहू ने पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर रिपेरिंग एवं वर्कशॉप में शार्ट सर्किट आग लग गई। आगजनी के कारण सामान जल गए। इससे पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Published on:
12 Aug 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
