
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती (Photo source- Patrika)
Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए दो दिन ही शेष रह गए हैं। 6 मई से 10 मई के बीच आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी निकाली जाएगी।
वहीं आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल से भी छात्र आवेदन लेकर जा रहे हैं। कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन लेकर जा रहे हैं। 5 वीं पास हुए छात्रों का अंकसूची नहीं आया है, ऐसे में प्रवेश लेने में समस्या आ सकती है। छात्रों को इंतजार करना पड़ सकता है।
पांचवी पास करने वाले छात्रों को एडमिशन के लिए टीसी की भी आवश्यकता होगी, ऐसे में पालक अभी से प्रवेश की तिथि में वृद्धि की मांग भी करने लगे हैं। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ज्यादातर छात्र पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। नयापारा स्कूल में निर्धारित सीट से दो से तीन गुना आवेदन आते हैं। जिससे प्रत्येक सीट के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है।
वहीं 50 प्रतिशत बालिका और बालकों के लिए सीट आरक्षित होने से कई छात्रों को एडमिशन भी नहीं मिल पाता है। पालक अपने बच्चों का दाखिला अंग्रेजी मीडियम स्कूल में ही कराना चाहते हैं। प्रवेश की आवश्यक कार्रवाई 11 मई से 15 मई के बीच की जाएगी। वर्तमान में आत्मानंद स्कूलों में लगभग पांच हजार छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
आत्मानंद स्कूल में सबसे ज्यादा छात्र 9 वीं, 10 वीं में पढ़ते हैं। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम की डिमांड है। जिला शिक्षा विभाग के आत्मानंद स्कूल प्रभारी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पांच तक चलेगी। तिथि बढ़ने के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। ऑनलाइन अपडेट जानकारी नहीं आई है।
Published on:
04 May 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
