13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atmanand School Admission 2025: पोर्टल का सर्वर डाउन, बच्चों का आवेदन नहीं कर पा रहे पालक..

Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए पालक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Atmanand School Admission 2025: पोर्टल का सर्वर डाउन, बच्चों का आवेदन नहीं कर पा रहे पालक..

Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो दिन से पोर्टल का सर्वर डाउन होने से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए पालक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम व हिंदी माध्यम विद्यालयों में 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन की प्रक्रिया होनी है।

यह भी पढ़ें: Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज से आवेदन शुरू, 5 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म, जल्दी करें..

Atmanand School Admission 2025: पांच मई तक चलेगी आवेदन करने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि 10 अप्रैल को पोर्टल नहीं खुला और 11 को पोर्टल में सर्वर की दिक्कत रही। जिले में 13 आत्मानंद स्कूल हैं। इसमें 12 अंग्रेजी माध्यम और एक हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल है। जिले में लगभग पांच हजार छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा छात्र कक्षा 9 वीं में हैं।

प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीटों पर 50 फीसदी छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सीटें रिक्त होने व बालिकाओं के नहीं आने पर ही बालकों को प्रवेश दिया जाएगा। आत्मानंद में प्रवेश के लिए आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। महतारी दुलार योजना के तहत प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।

सर्वर की समस्या का जल्द होगा समाधान

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष सीटों के लिए जद्दोजहद रहती है। निर्धारित सीटों से दोगुने आवेदन आते हैं। अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पालक उत्साहित रहते हैं। शिक्षा विभाग के प्रभारी ने बताया कि सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली थी। जिसका समाधान शनिवार तक हो जाएगा।

लॉटरी व सीट आवंटन 6 से

आत्मानंद स्कूल में पांच मई तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 6 मई से 10 मई के बीच लॉटरी व सीट आवंटन की प्रक्रिया होगी। चयनित होने वाले छात्रों को प्रवेश 11 मई से 15 मई के बीच प्रवेश व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। छात्र प्रवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।