8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Elephant: दंतैल की धमक से ग्रामीणों में दहशत.. जंगल की तरफ जाने में मनाही, 8 गांवों में Alert जारी

CG Elephant: महासमुंद एक दंतैल ने वनांचल के नजदीक गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। दंतैल जंगल से निकलकर आबादी की तरफ देखा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Elephant Attack

CG Elephant: छत्तीसगढ़ के महासमुंद एक दंतैल ने वनांचल के नजदीक गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। दंतैल जंगल से निकलकर आबादी की तरफ देखा रहा है। इस कारण वन विभाग ने गांवों में मुनादी कराने के साथ ही लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: CG elephants: 8 हाथियों ने पहले ढहा दिया घर, फिर जान बचाकर भाग रहे 2 भाइयों को कुचलकर मार डाला

आठ गांवों में अलर्ट जारी

CG Elephant: वन अफसरों के मुताबिक एक दंतैल ग्राम जीवतरा और धनसुली के खेत में विचरण कर रहा है। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि, खेतों में धान की फसल लहलहा रही है। यदि दंतैल खेतों में चलता है तो फसलों को नुकसान होगा। दंतैल के विचरण को देखते हुए वन मंडल ने आठ गांवों में अलर्ट किया है। गांवों में भी मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों को अलसुबह या शाम को खेत की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नाचनबाय, मनबाय, बहनदेही, गुंडरदेही, तरजुंगा, बनगंवा, करपी, लोहझर, सोरिद खुर्द सरकंडा, बोरिद गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। हाथी रात में फिंगेश्वर रेंज में प्रवेश कर सकता है। पिछले दिनों यह हाथी गरियाबंद क्षेत्र से ही आया था।