10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IPS Ashutosh Singh Deputation: महासमुंद के SP आशुतोष सिंह डेपुटेशन पर CBI में SP बनाए गए, आदेश जारी… गृहमंत्री शर्मा से हुई थी नोकझोंक

CG IPS Ashutosh Singh Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आशुतोष सिंह को डेपुटेशन पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनविगेस्टकेशन (सीबीआई) पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
महासमुंद SP आशुतोष सिंह का तबादला (फोटो सोर्स- पत्रिका)

महासमुंद SP आशुतोष सिंह का तबादला (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG IPS Ashutosh Singh Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आशुतोष सिंह को डेपुटेशन पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनविगेस्टकेशन (सीबीआई) पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है।

साथ ही राज्य सरकार से भी पत्र में आग्रह किया गया है कि आशुतोष सिंह को उनके नए असाइनमेंट के लिए आदेश जारी होने के तीन हफ्तों के भीतर राज्य से रिलीव कर दिया जाए। ताकि वह अपना नया कार्यभार संभाल सकें।

जारी आदेश के अनुसार, सीबीआई में उनका कार्यकाल ज्वाइन करने के बाद 5 साल या आगामी आदेश ( जो भी पहले हो) तक होगा। बता दें कि आशुतोष सिंह महासमुंद में एसपी के पद पर पदस्थ है।

हालिया विवाद और चर्चा में रही उनकी कार्यशैली

कुछ समय पहले एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ उनकी बहस की खबरें सुर्खियों में रही थीं। उस वाकये के बाद से ही अशुतोष सिंह का नाम चर्चा में था। हालांकि, उनके ट्रैक रिकॉर्ड और काम के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। अशुतोष सिंह का यह तबादला इस बात का भी संकेत है कि केंद्र सरकार राज्य सेवा के कुशल अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देने के लिए तत्पर है।

2012 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की

छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह ने 24 दिसंबर 2012 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद फील्ड ट्रेनिंग के लिए उन्हें रायपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर पोस्टिंग मिली। वे रायपुर जिले के अभनपुर थाना प्रभारी रहें। फिर वे अगले चरण में सरगुजा जिले में डीएसपी हेड क्वार्टर व सीएसपी अंबिकापुर रहें। अंबिकापुर में सीएसपी रहने के दौरान आशुतोष सिंह की पहचान एक तेज तर्रार पुलिस आफिसर के रूप में स्थापित हुई थी। बतौर सीएसपी अंबिकापुर में उन्होंने 5 नवंबर 2014 से 5 सितंबर 2015 तक अपनी सेवाएं दी।