25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गाड़ी की ठोकर से तेंदुए और भालू की हुई मौत, दो घंटे तक नहीं मिला इलाज..

CG News: महासमुंद जिले में सड़कों पर गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार अब इंसानों के साथ जानवरों की भी जान लेने पर आमादा है। गरियाबंद में तेंदुए की मौत में वन अमले की भी लापरवाही सामने आई है।

2 min read
Google source verification
CG News: गाड़ी की ठोकर से तेंदुए और भालू की हुई मौत, दो घंटे तक नहीं मिला इलाज..

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सड़कों पर गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार अब इंसानों के साथ जानवरों की भी जान लेने पर आमादा है। रविवार को अज्ञात गाड़ी की ठोकर से गरियाबंद जिले के उर्तुली घाट में तेंदुए, तो महासमुंद के पिथौरा में भालू की मौत हो गई। महासमुंद में लोगों ने जब तक भालू को देखा, उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि, गरियाबंद में तेंदुए की मौत में वन अमले की भी लापरवाही सामने आई है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: लापरवाही..

बताते हैं कि गरियाबंद में वन विभाग को तेंदुए के घायल होने की सूचना सुबह ही मिल गई थी। इसके बावजूद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तकरीबन 2 घंटे देर से पहुंचे। तेंदुए को वहां से गरियाबंद ले आए और यहां 2 घंटे तक रखा। फिर इलाज के लिए रायपुर निकले। जंगल सफारी पहुंचकर इलाज शुरू हो पाता, तेंदुए ने उससे पहले ही दम तोड़ दिया। वन विभाग को सुबह जिन लोगों ने सबसे पहले घायल तेंदुए की जानकारी दी थी, मौत की खबर सुनकर उनका कहना था कि विभाग ने लापरवाही की।

घटना स्थल पर ही तेंदुआ काफी देर तक तड़पता रहा। उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। समय पर इलाज मिलता, तो जान बच सकती थी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में जंगल में पानी कमी होने के कारण अक्सर जंगली जानवर गांवों की ओर आ जाते हैं। उन्हें इसके लिए हाइवे पार करना पड़ता है। हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में वे आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले एक हिरण का शावक और भालू की भी मौत गाड़ी की चपेट आने से हुई थी।

दोनों का पोस्टमार्टम

पिथौरा में ढाबे के पास मिले भालू के शव का महासमुंद में तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। मामले में पुलिस ने भी अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं गरियाबंद के तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम रायपुर में किया गया।