
ये है सफलता का मूलमंत्र
सरायपाली ब्लॉक के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पैकिन का छात्र स्पंदन दास ने 96.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप-10 में आठवां स्थान बनाया है। उनके पिता विद्याचरण दास अधिवक्ता और मां संयुक्ता दास गृहणी हैं। स्पंदन प्रारंभ से ही मेधावी रहा है और आईएएस बनना चाहता है। 10वीं की परीक्षा की तैयारी के संबंध में स्पंदन ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई की अलावा वह घर में रोज 5-6 घंटे पढ़ाई करता था। कभी ट्यूशन नहीं गया, बल्कि पढ़ाई के संबंध में अपनी सारी उलझनें स्कूल के शिक्षकों के साथ ही अपने चाचा श्यामाचरण दास जो कि शिक्षक हैं और दीदी लिप्सा दास जो बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा हैं, उनसे पूछकर दूर करता था।
आईएएस बनना है लक्ष्य
सरायपाली ब्लॉक के एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुंडा के छात्र मानस पटेल ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप-10 सूची में आठवां स्थान पाया है। पिता गोकुल पटेल बोरवेल कॉन्ट्रेक्टर हैं और माता भगवती पटेल गृहणी हैं। मानस स्कूल के हॉस्टल में रहता है और क्रिकेट में भी रुचि रखता है। उसे विश्वास था कि वह टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब होगा। उसने बताया कि वह कक्षा के अलावा 4-5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करता था। कभी गाइड का सहारा नहीं लिया, क्लॉस में शिक्षक जो पढ़ाते थे उसी के आधार पर नोट्स तैयार कर अपनी तैयारी करता था। मानस आईएएस बनना चाहता है।
ओपन माइंड से की पढ़ाई, बनूंगा कलक्टर
सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल बागबाहरा के छात्र भूपेन्द्र कुमार धु्रव ने 96.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप-10 सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। उनके पिता भंगीराम धु्रव खल्लारी में पटवारी हैं और माता ईश्वरी धु्रव गृहणी हैं। भूपेन्द्र कबड्डी का खिलाड़ी भी है और स्कूल की ओर से हर साल टूर्नामेंट में भी जाता है। वह स्टेट लेवल तक खेल चुका है। लेकिन पढ़ाई में भी उतना ही होशियार है। भूपेन्द्र का कहना है कि वह किसी प्रेशर में पढ़ाई नहीं करता, बल्कि हमेशा ओपन माइंड से पढ़ाई करता है। उसका कहना है कि रोज थोड़ी-थोड़ी तैयारी करने से परीक्षा के समय को तनाव नहीं रहता। भूपेन्द्र ने बताया कि उसे स्कूल के शिक्षक गाइड करने के साथ हमेशा मोटिवेट भी करते रहे, इसी का परिणाम है कि वह टॉप-10 में आया। भूपेन्द्र कलक्टर बनना चाहता है।
टॉप-10 में नौवां स्थान
बसना ब्लॉक के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पिरदा के छात्र दिनेश भोई पिता धरमराज भोई ने 96.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप-10 में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
Published on:
09 May 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
