
कांग्रेस ने किया DEO कार्यालय का घेराव, कहा- शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रही साय सरकार(photo-patrika)
CG Congress: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कांग्रेस ने शिक्षा न्याय आंदोलन के तृतीय चरण में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। बाद राज्यपाल के नाम डीइओ को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सहसचिव एवं छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी कदम है। इससे प्रदेश में 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे। 10463 स्कूल सीधे तौर पर बंद कर दिए गए हैं।
नए सेटअप के नाम पर स्कूलों में शिक्षकों के न्यूनतम पदों की संया में कटौती कर शिक्षक के हजारों पद खत्म कर दिए गए हैं। रमन सरकार के दौरान भी प्रदेश में 3300 से अधिक स्कूलों को बंद किया गया था। 12000 शिक्षकों के पद को खत्म किया गया था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में प्राइमरी स्कूल में 21 छात्रों के बीच एक शिक्षक है। इस अनुपात को बढ़ाकर 30 छात्र प्रति शिक्षक और इसी तरह मिडिल स्कूलों में 26 छात्रों के प्रति एक शिक्षक का रेसियो को बढ़ाकर 35 छात्र प्रति शिक्षक किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों के एक तिहाई पद खत्म हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नए शिक्षकों की भर्तियां ना करनी पड़े, इसलिए साय सरकार युक्तियुक्तकरण कर रही है। सरकारी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने सहायक सरकार ने षड्यंत्र रचा है। साय सरकार के इस फैसले का सबसे बड़ा नुकसान बस्तर और सरगुजा के आदिवासी अंचलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ेगा।
खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव, चातुरी नंद सरायपाली विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमितेश शुक्ल, डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद का घेराव किया गया एवं जिला अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया। घेराव और विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक चातुरीनंद, अमितेश शुक्ला महासमुंद प्रभारी, दिनेश यदु, अमरजीत चावला, महेंद्र चंद्राकर, केशव चंद्राकर जनपद अध्यक्ष, आलोक चंद्राकर प्रभारी सरायपाली, पंकज मिश्रा प्रभारी महासमुंद, विनोद तिवारी प्रभारी खल्लारी, पिंटू कुर्रे प्रभारी बसना, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, भूपेन्द्र ठाकुर, रवि निषाद, जितेंद्र सिदार, रवि कश्यप, विजय कुमार साहू, करण दीवान, राम नारायण आदित्य, पुष्पेंद्र पटेल, संतोष पटेल, निखिलकांत साहू नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद आदि शामिल थे।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार 10000 से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही है। 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है। सरकार की इस निर्णय से बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगह पर स्कूलों की कमी होगी।
विजय जांगिड़ ने कहा कि स्कूलों को जबरिया बंद किए जाने से न केवल शिक्षक की, बल्कि उन 10463 स्कूलों से संलग्न हजारों रसोइया, स्वीपर और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिला स्वसहायता समूह की बहनों के समक्ष जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। नया सेटअप में प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों की न्यूनतम पदों में कटौती के चलते शिक्षक के पद पर नई भर्ती के अवसर भी कम हो जाएंगे।
Updated on:
01 Jul 2025 03:56 pm
Published on:
01 Jul 2025 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
