28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों के लिए खुशखबरी, आसानी से बनेगा ई-श्रम राशन कार्ड… जानिए जरूरी दस्तावेज

E- Shram Card: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है कि ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्ड जारी नहीं है, उन्हें भी पात्रतानुसार राशन कार्ड जारी करने के लिए आदेशित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
e_shram_card.jpg

Mahasanund News: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है कि ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्ड जारी नहीं है, उन्हें भी पात्रतानुसार राशन कार्ड जारी करने के लिए आदेशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: हर प्रॉब्लम का सलूशन निकालती आज की नारी, सब पे भारी... जानें इस Womens Day पर मिले ये पॉजिटिव मैसेज

खाद्य नियंत्रक के अनुसार खाद्य विभाग एवं श्रम विभाग समन्वय कर राशन कार्ड जारी करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे सभी पंजीकृत हितग्राही जिन्हें अन्त्योदय या प्राथमिकता राशन कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है, वे अपने स्थानीय निकाय, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर पंचायत में आवेदन भरकर ई-श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता के छायाप्रति के साथ शीघ्र आवेदन पत्र प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें राशन कार्ड जारी हो सके।

यह भी पढ़ें: आदिवासी महिलाओं के साथ पुलिस ने की गुंडागर्दी, इस तरह की धमकी देकर वसूले हजारों रुपए, फिर बाल खींचकर पीटा...वीडियो वायरल