9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19: कोरोना के नए वेरियंट JN-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयारियां हुई तेज

Covid 19: कोविड-19 के नए वेरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है। लोगों को सतर्क रहने के साथ लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है।

2 min read
Google source verification
Covid 19: कोरोना के नए वेरियंट JN-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयारियां हुई तेज

कोविड-19 के नए वेरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट (Photo Patrika)

Covid 19: कोविड-19 के नए वेरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है। लोगों को सतर्क रहने के साथ लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है। इसके अलावा जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की व्यवस्था की गई है। देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon 2025: मौसम हुआ सुहाना… एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इसी क्रम में महासमुंद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शासन द्वारा 28 मई 2025 को जारी निर्देशों के अनुपालन में विशेष कर इंलूएंजा लाइक इलनेस, सवर एक्युट रेसपिरेट्री इंफेक्शन प्रकरणों को सर्विलेंस किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 प्रबंधन के लिए आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था और आईएचआईपी पोर्टल में नियमित रिपोटिंग करने सभी स्वास्थ्य कार्यकताओं को कहा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि जिले में कोविड से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला चिकित्सालय में 6 बेड आईसीयू विथ वेंटिलेटर आरक्षित है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 2-2 बेड आरक्षित रखे गए हैं।

इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, सर्दी-खांसी जैसे लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य में जाकर जांच व उपचार करवाएं। बार-बार हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने जैसी सावधानियां बरतें। वर्तमान में जिले में कोविड के कोई सक्रिय मामले नहीं है, लेकिन किसी भी संभावित लहर के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

हाथों को रेगुलर तौर पर साबुन एवं साफ पानी से हाथ धोएं, अस्पताल एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें, संक्रमित व्यक्तियों से दुरी बनाए रखें। छींकते और खांसते समय मुंह को रूमाल, कपड़े से अवश्य ढकें। श्वसन तंत्र संबंधी लक्षण बीमारी होने पर घर पर ही रहें, इयूनिटी मजबूत करने वाला भोजन करें। हाई रिस्क, आयु समूह, नवजात शिशुओं और छोटे बच्चे, कमजोर इयूनिटी वाले व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सावधानी बरतें।