9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद

Live Accident Video: बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक खतरनाक सड़क हादसे का CCTV फुटेज मिला है। ट्रक चालक की बेपरवाही का आलम यह था कि, उसने साइकिल सवार को रौंदने के बाद रुकना तक उचित नहीं समझा।

Google source verification

Live Accident Video: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिथौरा के अंजली विद्यालय ओवर ब्रिज के पास की घटना है। बुधवार को साइकिल पर सवार होकर जा रहे सख्श को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारी दी। इस दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान डिपोपारा निवासी गोरेलाल सेन के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सावधानी और अपील

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लापरवाही को उजागर करता है। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।