26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahasamund Murder Case: घर में सो रहे बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या, टंगिया से सिर को काट डाला, फिर पहुंचा थाना

Mahasamund Murder Case: महासमुंद के सिरपुर में रविवार की रात छोटे भाई ने बड़े भाई पर टंगिया से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Mahasamund Murder Case

Mahasamund Murder Case:महासमुंद के सिरपुर में रविवार की रात छोटे भाई ने बड़े भाई पर टंगिया से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद सिरपुर चौकी पहुंचा और आत्मसर्पण कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई अक्सर मारपीट करता था। इससे वह तंग आ गया था।

पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार की रात 12.40 बजे सिरपुर चौकी में पहुंचकर आरोपी पीलू राम ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड-2 सिरपुर में रहता है। हम लोग दो भाई हैं। मैं छोटा हूं और बड़ा पीलाराम ध्रुव था। पीला राम (38) आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करता था। 30 जून को भी रात को मारपीट की थी। इसलिए पीलूराम गुस्से में था। उसने अपने बड़े भाई को मारने का मन बना लिया। उसका बड़ा भाई बरादमे में कूलर लगाकर सो गया। तब छोटे भाई पीलूराम ने रात करीब 11 बजे टंगिया लेकर पहुंचा। उसके सिर व चेहरे पर तीन-चार बार ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: CG Murder News: बस्तर के छात्र को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी! युवकों ने मिलकर पहले की लूट फिर…पीट- पीटकर मार डाला

Mahasamund Murder Case: घटना के बाद टंगिया को बगल के खंडहर में फेंक दिया। इसके बाद भागने के बजाय आरोपी सीधे सिरपुर चौकी पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी। सिरपुर चौकी पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी पीलू राम पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पीलू राम ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई आए दिन परिवार वालों के साथ मारपीट करता था। आदतन शराबी था। वह बच्चों के साथ भी मारपीट करता था। रविवार को भी वह शराब पीकर मारपीट कर रहा था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: घर में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, कमरे में खुला मिला आलमारी…चोरी कर हत्या की आशंका