26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder News: बस्तर के छात्र को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी! युवकों ने मिलकर पहले की लूट फिर…पीट- पीटकर मार डाला

CG Murder News: रायपुर शहर में नशेड़ी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस्तर के एक छात्र की नशेड़ियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
CG Murder News

CG Murder News:रायपुर शहर में नशेड़ी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस्तर के एक छात्र की नशेड़ियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। छात्र ने रात में दोपहिया सवार युवकों से लिफ्ट मांगा था। इसके बाद दोपहिया सवार उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर भाठागांव ले गए। वहां उनसे लूटपाट की और फिर पीट-पीटकर मार डाला।

इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी मंगल मुरिया(21) रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई करता था। वह 25 जून की रात करीब 1 बजे कालीबाड़ी चौक से गुजर रहा था। यूनिवर्सिटी जाने के लिए कोई साधन नहीं था। उसी दौरान भाठागांव बीएसयूपी निवासी सावन डोंगरे उर्फ सोमू अपने नाबालिग साथी के साथ कालीबाड़ी चौक आया था।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Civic Audit: अब फालतू खर्च करने वाले नपेंगे, राडार में 184 नगरीय निकाय, सरकार ने उठाया ये कदम

सूत्रों के मुताबिक कालीबाड़ी चौक में दोनों गांजा खरीदने गए थे। वहां से लौटते समय चौक पर मंगल मिल गया। उसने दोनों से लिफ्ट मांगी। इससे दोनों नाराज होकर गाली-गलौज करने लगे। इससे मंगल ने मना किया, तो दोनों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठा लिया। इसके बाद बीएसयूपी कॉलोनी के ब्लॉक -10 के पास ले गए। वहां उससे लूटपाट शुरू कर दी।

विरोध करने पर मंगल से दोनों ने जमकर मारपीट की। बुरी तरह पिटाई करने से वह बेसुध होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी भाग निकले। बेसुध युवक को कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद पुरानीबस्ती पुलिस ने हत्या का मामला कायम किया। इसके बाद दोनों सावन और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। सवान को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों से मृतक के एटीएम कार्ड, पासबुक, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं।

CG Murder News: कालीबाड़ी चौक में देर रात तक अड्डेबाजी

कालीबाड़ी चौक में देर रात तक नशेड़ियों की अड्डेबाजी होती है। गणेश उत्सव मैदान में नशा करने वालों का मजमा लगा रहता है। सूत्रों के मुताबिक देर रात गांजा और शराब बेचा जाता है। इस कारण आसपास के नशेड़ी देर रात तक वहां मादक पदार्थ लेने पहुंचते हैं। बताया जाता है कि आरोपी सावन भी भाठागांव में रहता है, लेकिन रात 1 बजे वह कालीबाड़ी चौक मादक पदार्थ लेने ही पहुंचा था।

यह भी पढ़े: CG Naxal News: बस्तर में नक्सलियों की बची गिनती की सांसें, आतंक सिमटा 4000 वर्ग किमी क्षेत्र में