महासमुंद

छत्तीसगढ़ का ये रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, 16 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकीकरण, मिलेगी सुविधा

Chhattisgarh Railway Station: तीन महीने के बाद जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन बदला-बदला सा नजर आएगा। मुसाफिरों के आने-जाने के रास्ते अलग होंगे।

2 min read
महासमुंद रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: तीन महीने के बाद जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन बदला-बदला सा नजर आएगा। मुसाफिरों के आने-जाने के रास्ते अलग होंगे। बाकी शहरों के रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर महासमुंद स्टेशन में भी सुविधाएं मिलेंगी। अक्टूबर महीने में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महासमुंद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। पहले जून 2025 में कार्य पूर्ण होना था। अब अक्टूबर में आधुनिकीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई बढ़ाई जा चुकी है। बता दें कि 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महासमुंद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए वर्चुअल उद्घाटन किया था। योजना के तहत महासमुंद रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए कार्य हो रहे हैं। स्टेशन में आने-जाने के अलग-अलग रास्ते होंगे। स्टेशन में फूड कोर्ट और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें

Raipur News: 15 में से 12 स्टेशनों के काम अधूरे, रेलवे निर्माण कंपनियों को करेगा ब्लैक लिस्ट

पूर्व में कहा गया था कि स्थानीय विरासत को देखते हुए स्टेशन को विकसित किया जाएगा, इस पर अधिकारी वर्तमान में कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। यह भी कहा गया था कि सिरपुर की तर्ज पर नए रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा। रेलवे के अधिकारी रमेश बाबू ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अक्टूबर 2025 तक स्टेशन पर काम पूरा हो जाएगा।

धीमी गति से कार्य

रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। बारिश के दिनों में यात्रियों को परेशानी हो रही है। वर्तमान में अस्थाई काउंटर में टिकट लेने के लिए लोगों को जाना पड़ता है। लगभग दो साल से कार्य जारी है। अभी सौंदर्यीकरण शुरू भी नहीं हुआ है। मानसून सीजन में बारिश की वजह से कार्य पर असर पड़ा है। मानसून सीजन के बाद कार्य में तेजी आएगी। हालांकि, रेलवे स्टेशन के सामने उद्यान विकसित करने की योजना है, लेकिन अभी ध्यान नहीं दिया गया है।

वाई-फाई की सुविधा

रेलवे स्टेशन में मुफ्त वाई-फाई, फूड कोर्ट, आधुनिक वेटिंग हॉल, स्थानीय प्रसिद्ध स्थलों की झलक, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हब बनाने की योजना है। स्थानीय कला व विरासत को प्रोत्साहन देना था। हालांकि, इस पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Train Cancelled: रेल यात्रियों को एक बार होगी परेशानी, अगस्त में रद्द होंगे 26 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Published on:
24 Jul 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर