8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Monsoon 2025: मानसून सीजन से बढ़ी दिक्कत, हल्की बारिश से सब्जी बाजार में भर गया पानी

CG Monsoon 2025: महासमुंद जिले में बस स्टैंड के पीछे स्थित सब्जी बाजार में मानसून सीजन आने के बाद से ही कीचड़ का आलम है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Monsoon 2025: मानसून सीजन से बढ़ी दिक्कत, हल्की बारिश से सब्जी बाजार में भर गया पानी(phpoto-unsplash)

CG Monsoon 2025: मानसून सीजन से बढ़ी दिक्कत, हल्की बारिश से सब्जी बाजार में भर गया पानी(phpoto-unsplash)

CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बस स्टैंड के पीछे स्थित सब्जी बाजार में मानसून सीजन आने के बाद से ही कीचड़ का आलम है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद कई बार घुटने तक पानी भर जाता है। सब्जी बेचने वाले व्यापारी भी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon 2025: 13 दिन पहले ही बस्तर पहुंचा मानसून, बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी… देखें Photos

CG Monsoon 2025: क्रेता-विक्रेता दोनों परेशान

पानी भरने से लोगों का व्यवसाय प्रभावित होता है। इसके अलावा कई बार लोग कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं। लोगों को संभलकर चलना पड़ता है। ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। नालियों में पानी जाम रहता है। इसके कारण बदबू का आलम रहता है। वहीं दूसरी ओर सब्जी बाजार में व्यापारी भी सड़ी हुई सब्जियों को नालियों में ही डाल देते हैं।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon 2025: 22 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं, देखें ताजा Update

जिसके कारण कई बार पानी भरने की भी समस्या आती है। नगर पालिका ने पिछले दिनों कचरा को नाली में नहीं डालने की अपील भी की थी। स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर ने बताया कि साफ-सफाई का कार्य जारी है। नालियों में कचरा फेंकने से पानी जाम हो जाता है। पिछले दिनों इसकी सफाई भी की गई है।