महासमुंद। CG News: लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पत्रिका की जनादेश यात्रा सोमवार को महासमुंद जिले के झलप से निकली। ये बसना और सरायपाली होते हुए सारंगढ़ तक गई। इस दौरान लोगों ने पत्रिकासे कई विषयों पर अपने विचार साझा किए। इससे एक बात साफ हो गई है कि सरायपाली और बसना विधानसभा में धर्म-जाति से परे स्थानीय और विकास के मुद्दों पर ज्यादा जोर है।
यह भी पढ़ें: पत्रिका जनादेश यात्रा : झलप के वोटर बोले- धर्म-समुदाय मुद्दा नहीं, लोकतंत्र को बनाएंगे मजबूत
यह भी पढ़ें: पत्रिका जनादेश यात्रा : जाति-धर्म नहीं, विकास लगाएगा ‘जीत का टीका’
यह भी पढ़ें: CG News: निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, बिजली टॉवर क्षतिग्रस्त, 25 लाख के नुकसान की आशंका