
शहर के लोगों को जल्द मिलेगी चौपाटी की सौगात(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगर पालिका में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 15 एजेंडों पर चर्चा की गई। सर्व समति से प्रस्ताव पारित किया गया। शीघ्र चौपाटी की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 13 साल बाद शहर को सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात मिल सकेगी। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में यह लिया गया। पीआईसी की बैठक में सर्व समति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही अनेक बिंदुओं पर चर्चा भी हुई।
नगर विकास का संकल्प के साथ पीआईसी सदस्यों ने अध्यक्ष साहू द्वारा चर्चा में लाए गए सभी बिंदुओं पर सहमति देते हुए शहर व शहर वासियों के हित में बताया। बैठक में मुय रूप से कई एजेंडों पर चर्चा कर सर्वसमति से प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें चौपाटी स्थित दुकानों की नीलामी सहित रायुपर रोड एचडीएफसी बैंक के समीप से सितली नाला बागबाहरा रोड तक एवं नेहरू चौक से रेलवेे स्टेशन तक रोड डिवाइडर में नए पौधे लगाने, वार्ड मोहर्रिरों द्वारा किए जा रहे टैक्स वसूली में गति लाने।
निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित खाली प्लॉटों पर टैक्स निर्धारण करन, जगत विहार कॉलोनी (कौशिक कॉलोनी) में निर्मित भवनों के वैधता के संबंध में, वार्ड-29 भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में अध्यक्ष निधि से शवदाह स्थान के ऊपर शेड निर्माण कार्य के लिए प्राप्त निविदा दर, अटल आवास आवंटन संबंधी नस्ती निकाय में उपलब्ध नहीं होने तथा अटल आवास से किसी भी प्रकार का निकाय को राजस्व प्राप्त नहीं होने पर आगे की कार्रवाई, मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत संचालित सभी ई-रिक्शे की मरमत कार्य कराये जाने, निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित भवनों पर टैक्स निर्धारण करने सहित कुल 15 एजेंडों पर चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया गया।
बैठक में नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति सूरज नायक, जयकुमार देवांगन, गुलशन कुमार साहू, जितेंद्र ध्रुव, ईश्वरी भोई, ज्योति रिंकू चंद्राकर, मुय नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, उप अभियंता दिलीप कश्यप, प्रभारी राजस्व निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, करण यादव, सीताराम तेलक, दुर्गेश कुंजेकर, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, यशवंत ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Updated on:
18 Jul 2025 02:16 pm
Published on:
18 Jul 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
