7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: रद्द हो सकता है आपका राशन कार्ड? फटाफट करा ले ये काम, नहीं तो… जानें Details

Ration Card: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए कई बार तिथि बढ़ाने जाने के बाद भी हितग्राही रुचि नहीं ले रहे हैं। अभी भी 12 हजार हितग्राहियों ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किए हैं।

2 min read
Google source verification
Ration Card

Ration Card: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए कई बार तिथि बढ़ाने जाने के बाद भी हितग्राही रुचि नहीं ले रहे हैं। अभी भी 12 हजार हितग्राहियों ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किए हैं। इन हितग्राहियों के पास अब नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा करने 28 फरवरी तक अवसर दिया गया है।

जिले में कुल 3 लाख 25 हजार 381 राशनकार्डधारी वर्तमान में हैं। नवीनीकरण के पूर्व में इसकी संख्या 3 लाख 33 हजार थी। राशनकार्डधारियों की संख्या में भी कमी देखी गई। तीन लाख 12 हजार कार्डधारियों ने नवीनीकरण करा लिया है। 12 हजार 749 हितग्राहियों ने अब तक आवेदन नहीं किए हैं। पूर्व में कहा गया था कि कई कार्डधारियों को दो-दो जगह नाम होने से यह समस्या आई है, लेकिन इस समस्या का समाधान होने के बाद भी 12 हजार 749 कार्डधारियों का पता नहीं है। शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

जिले में 96 प्रतिशत कार्डधारियों ने नवीनीकरण कराया है और चार प्रतिशत अभी भी शेष है। अभी राशनकार्डधारियों के पास एक माह से ज्यादा का समय भी शेष है। मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद विकासखंड से 2585, बागबाहरा 2491, पिथौरा 3223, सरायपाली 860, बसना 1342, लोगों के आवेदन आने शेष हैं। वहीं शहरी में महासमुंद शहर में 1026, बागबाहरा में 396, पिथौरा में 112, सरायपाली में 425, बसना में 256, तुमगांव में 31 लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं। जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि 28 फरवरी तक अभी भी समय है।

यह भी पढ़े: Ration card renewal last date: राशनकार्ड नवीनीकरण की फिर बढ़ी तारीख, यहां 45 हजार 737 लोगों ने अब तक नहीं कराया ई-केवाईसी

इतने कार्डधारियों का पीडीएफ प्रिंट

अब तक 3 लाख 5 हजार 232 राशनकार्डधारियों के पीडीएफ प्रिंट हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में महासमुंद से में 58035, बागबाहरा 52351, पिथौरा 64 हजार227, सरायपाली के 50160, बसना के 51240 लोगों का पीडीएफ प्रिंट हुआ है। शहरी क्षेत्र में महासमुंद में 12749, बागबाहरा में 4959, पिथौरा 2124, सरायपाली 4997 का पीडीएम प्रिंट हुआ है।

नवीनीकरण प्रतिशत

महासमुंद विकासखंड में 95.97, बागबाहरा में 95.68, पिथौरा में 95.22, सरायपाली में 98.33, बसना में 97.45 प्रतिशत नवीनीकरण हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र में महासमुंद में 92 प्रतिशत, बागबाहरा 92, पिथौरा 95, सरायपाली 92, बसना में 90.56, तुमगांव 98 प्रतिशत नवीनीकरण हो चुका है।

भटक रहे हैं लोग

नया राशनकार्ड बनाने के लिए भी कई लोग भटक रहे हैं। वहीं कई जगहों से राशनकार्ड बनाने के लिए पैसे लेने की शिकायतें भी आ रही हैं। कई आवेदकों के परिवार के अन्य कार्ड में नाम होने से परेशानियां आती है। हालांकि, नवीनीकरण से 28 फरवरी तक पोर्टल खुलने से राहत है।