12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जन गण मन यात्रा : छत्तीसगढ़ के नक्शे में तेजी से बढ़ रहा सरायपाली, 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए कर रहा संघर्ष

Patrika Jan gan Man yatra In CG: छत्तीसगढ़ के नक्शे में सरायपाली तेजी से बढ़ता हुआ नगर है। ये इलाका बीते 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए तरस रहा है।

3 min read
Google source verification
Saraipali has been struggling for 50 years for rail connectivity

पत्रिका जन गण मन यात्रा

महासमुंद। PatrikaJan Gan Man Yatra In CG: छत्तीसगढ़ के नक्शे में सरायपाली तेजी से बढ़ता हुआ नगर है। ये इलाका बीते 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए तरस रहा है। बुधवार को डॉ. कोठारी जब सरायपाली पहुंचे तो आमजन से लेकर व्यापारी ( Jan gan Man yatra) वर्ग ने उनके सामने अपनी समस्या रखी।

यह भी पढ़े: विधिवत पूजन के बाद खुला मां लिंगेश्वरी का चमत्कारी दरबार, संतान प्राप्ति के लिए 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

उन्होंने बताया, केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगाते थक गए हैं। लेकिन, मांग पूरी नहीं हो सकी। रायपुर-बरगढ़ के बीच लाइन बिछती है तो इधर के सभी इलाके रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। दो (Patrika Jan gan Man yatra In CG) महानगर मुंबई और कोलकाता भी जुड़ जाएंगे। दोनों के बीच तकरीबन 350 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी। इलाके के लोगों ने अखबार के जरिए इस मांग को प्रमुख रूप से उठाने कहा।

पेंसिल से उकेरी डॉ. कोठारीकी तस्वीर भेंट की।

चर्चा के दौरान डॉ. कोठारी की बातों को ध्यान से सुनते लोग।

किसने क्या कहा.....

Patrika Jan gan Man yatra in Mahasamund: सरायपाली में न कन्या महाविद्यालय, न मेडिकल कॉलेज और न इंजीनियरिंग कॉलेज है। इन विषयों की पढ़ाई करने के लिए यहां के स्टूडेंट्स को रायपुर या बिलासपुर जाना पड़ता है। सरायपाली में व्यवस्था होने से युवाओं को काफी राहत मिलेगी। - सरला कोसरिया, भाजपा नेत्री

रोजगार गारंटी योजना के तहत अभी प्रदेश समेत पूरे देश में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। इस पूरी योजना पर कड़ी निगरानी की जरूरत है। बेहतर होता कि इस योजना को खेती से जोड़ दें। इससे एग्रीकल्चर सेक्टर ग्रोथ करेगा। - कामता पटेल, भाजपा नेता

पिछले विधानसभा चुनाव के समय हमने जनता से 36 वादे किए थे। इनमें से 34 वादे हमारी सरकारी पूरी कर चुकी है। भूपेश सरकार ने हर वर्ग को न्याय दिलाने का काम किया है। इस बार भी जनता हमें पूर्ण बहुमत से चुनकर लाएगी। - जफर उल्ला खान, आईटी सेल लोकसभा अध्यक्ष, कांग्रेस

गुलाब कोठारी की लेखनी ने सालों तक हमारा मार्गदर्शन किया है। आज जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं तो उनका यहां आना खुद में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। पत्रिका समूह को निर्भीक पत्रकारिता के लिए बहुत शुभकामनाएं। - जयंत चौधरी, जिला महामंत्री, कांग्रेस

ये रहे मौजूद

Patrika Jan gan Man yatra in CG: स्वर्ण सिंह सलूजा, ममता पटेल, संजय शर्मा, धनेश नायक, विद्या चौधरी, गुंजन अग्रवाल, कुमारी भास्कर, जफर उल्ला खान, कमल किशोर सलूजा, आसिफ हुसैन आदि।

यह भी पढ़े: पत्रिका जन गण मन यात्रा : महिलाओं में वो ताकत जो पुरुषों में नहीं, भविष्य यही बनाएंगी