Patrika Jan gan Man yatra In CG: छत्तीसगढ़ के नक्शे में सरायपाली तेजी से बढ़ता हुआ नगर है। ये इलाका बीते 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए तरस रहा है।
पत्रिका जन गण मन यात्रा
महासमुंद। PatrikaJan Gan Man Yatra In CG: छत्तीसगढ़ के नक्शे में सरायपाली तेजी से बढ़ता हुआ नगर है। ये इलाका बीते 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए तरस रहा है। बुधवार को डॉ. कोठारी जब सरायपाली पहुंचे तो आमजन से लेकर व्यापारी ( Jan gan Man yatra) वर्ग ने उनके सामने अपनी समस्या रखी।