26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: ओडिशा से हो रही थी तस्करी, 21 लाख से अधिक के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

CG Crime:पुलिस को सूचना मिली थी ओडिशा से एक कार में गांजा की तस्करी होने वाली है। एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स और सिंघोड़ा की टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime

CG Crime

CG Crime: एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा। उनके कब्जे से 21 लाख 60 हजार रुपए का गांजा जब्त किया। थाना से मिली जानकारी अनुसार 10 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ ओडिशा से एक कार में गांजा की तस्करी होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 किलो गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाइंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद की कार क्रमांक यूपी 65 ईडब्ल्यू 8933 महासमुंद की ओर आ रही थी। जिसे रेहटीखोल बेरियर में एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स और सिंघोड़ा की टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा।

वाहन की तलाशी लेने पर 144 किलोग्राम गांजा (कीमत 21 लाख 60000 रुपए) पाया गया। जिसे जब्त कर गांजा का अवैध परिवहन कर रहे रामसरे राजभर पिता जीतलाल राजभर (30) निवासी कठिराम थाना फुलपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश व दीपक सिंह पिता रामनिवास सिंह (25) निवासी हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।