1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushasan Tihar 2025: समाधान शिविर में 3629 आवेदनों का हुआ निराकरण, अवसर का लाभ उठा रहें ग्रामीण..

Sushasan Tihar 2025: महासमुंद जिले में विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास की 12 ग्राम पंचायतों से 3639 आवेदन प्राप्त हुए।

2 min read
Google source verification
Sushasan Tihar 2025: समाधान शिविर में 3629 आवेदनों का हुआ निराकरण, अवसर का लाभ उठा रहें ग्रामीण..

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास की 12 ग्राम पंचायतों से 3639 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 3629 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 10 आवेदन शासन स्तर से संबंधित होने के कारण लंबित हैं। जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा। शिविर स्थल पर ही 147 नए आवेदनों का पंजीयन भी किया गया। शिविर में ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें: Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का अंतिम चरण कल से, लगेंगे 57 समाधान शिविर, कलेक्टर व सीईओ ने कही ये बातें

Sushasan Tihar 2025: 3629 आवेदनों का हुआ निराकरण

शिविर में जनपद अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे ने ग्रामीणों को कहा कि सरकार की यह पहल जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने सुझाव व समस्याएं खुलकर रखें। जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र में विकास कार्यों एवं जनसेवा के लिए अधिकारी निरंतर सक्रिय हैं। इससे जनता को राहत मिल रही है।

जिला पंचायत की सभापति रामदुलारी सिन्हा ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार के चलते गांव से लेकर शहर तक विकास की गति में तेजी आई है। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। एक हितग्राही को ट्रायसिकल, 16 को पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र, 4 को आवास स्वीकृति पत्र, 5 को किसान क्रेडिट कार्ड, 1 को नोनी सुरक्षा प्रमाण-पत्र, 6 को मनरेगा जॉब कार्ड, 3 को राशन कार्ड, 26 को भू-स्वामित्व के अधिकार अभिलेख, 21 समूह की महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान पत्र, 2 को आयुष्मान कार्ड और शिक्षा विभाग द्वारा जयसिंह साहू, डॉली मानिकपुरी, इम्मी रावल व विजय यादव को सहायक किट प्रदान किए गए।

गड़बेड़ा पंचायत को किया गया टीबी मुक्त घोषित

ग्राम पंचायत गड़बेड़ा को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया और उसे प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शिविर में जनपद सदस्य शैलेंद्री ध्रुव, पुरुषोत्तम धृतलहरे, सरपंच रुक्मणी सेन, सुमित्रा पटेल, नंदनी दीवान, जमुना पटेल, गिरीश पटेल, खेदूराम पटेल, पूर्व सरपंच सादराम, एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह, एसडीओपी ओगरे, सीईओ जनपद सीपी मनहर, तहसीलदार नितिन ठाकुर, मंच संचालक द्वारिका पटेल, शिविर प्रभारी एलडी रायकवार, वरिष्ठ अधिकारी सुशील चौधरी, उमेश दीक्षित, गुलाब श्यामल, सचिव श्याम कुमार पटेल, जयराम वर्मा, हृदयेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।