
CG News: बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। वार्ड-4 में बारिश और आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की कटाई के दौरान युवक के गर्दन पर कटर चल गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा के वार्ड- 4 निवासी ललित यादव पिता राधेश्याम यादव (35) सोमवार की सुबह अपने रिश्तेदार के यहां दो दिन पहले गिरे नीम पेड़ की टहनियों को गिलेंडर्स मशीन से काट रहा था। इसी बीच अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ा और गिलेंडर्स मशीन युवक के गले को काटते हुए मशीन उसके छाती में घुस गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। इस घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस इस मामले की जांच की कर रही है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जिले में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान जिले के कई जगहों पर पेड़ गिर गए। आवाजाही बाधित हुई।
Published on:
06 May 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
