
आरटीई के तहत एडमिशन लेने की अंतिम तिथि आज(PHOTO-UNSPLASH)
RTE Admission 2025 Last Date: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रथम चरण में निजी स्कूलों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। 1453 चयनित छात्रों में से 1303 छात्रों ने प्रवेश लिया है। 150 छात्रों ने अब तक प्रवेश नहीं लिया है। 30 मई तक प्रवेश नहीं लेने पर सीटें रिक्त हो जाएंगी। जिले में आरटीई की कुल 1718 सीटें हैं। शिक्षा के अधिकार के तहत प्रथम चरण में 3230 आवेदन आए थे। पहली सूची आने पर के बाद 265 सीटें रिक्त रह गई थी।
इसमें 1453 छात्रों का ही चयन हुआ था। 1453 छात्रों ने 1303 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। इस योजना के तहत बच्चों को निजी स्कूल में नर्सरी क्लास से लेकर बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। प्रथम चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से अप्रैल तक चली। मई के पहले सप्ताह में ही चयन सूची जारी की गई। द्वितीय चरण की प्रक्रिया में पहले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।
स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ही छात्र आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में द्वितीय चरण के प्रवेश के लिए आवेदन 20 जून से 30 जून तक कर सकते हें। 14 से 15 जुलाई के बीच लॉटरी व सीट का आवंटन होगा। आरटीई प्रभारी देवेश चंद्राकर ने बताया कि आवेदन की अंतिम 30 मई है। चयनित छात्रों के प्रवेश नहीं लेने पर सीट रिक्त हो जाएगी।
Published on:
30 May 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
