CG Sky lightning: बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम खुसरुपाली में दोपहर 3 बजे गरज-चमक के साथ हवा चली इसी बीच बारिश तो नहीं हुई लेकिन आकाशीय बिजली ने साइकिल से घूमने टहलने निकले दो भाइयों में से एक की जान ले ली। जबकि एक को झटका लगा, पर उसकी जान बच गई। फिलहाल भंवरपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पारेश्वर पिता संतोष पारेश्वर (10) ग्राम खुसरुपाली और उसके बड़े पिताजी के लड़के रूपेश पारेश्वर पिता स्वर्गीय सेवक राम पारेश्वर (12) दोपहर में अलग-अलग दो साइकिल से घूमने खुसरुपाली भंवरपुर मार्ग की ओर गए हुए थे । घूम कर साइकिल से आगे पीछे दोनों वापस घर लौट रहे थे। राजेश पारेश्वर आगे-आगे साइकिल चलाते हुए चल रहा था।
आकाशीय बिजली गिरने से राजेश पारेश्वर ( 10) गाज के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके पीछे साइकिल में आ रहे उसके बड़े पिताजी का लड़का हल्का झटका लगा। राजेश परेश्वर पिता संतोष पारेश्वर को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
Published on:
12 Jun 2025 04:28 pm