30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली दफ्तर का किया घेराव…

CG Electricity Bill: बिजली दफ्तर के समक्ष बिजली बिलों का शव जलाया तथा दफ्तर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने शव यात्रा में बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन(photo-unsplash)

बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन(photo-unsplash)

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस व ग्रामीणों ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की मौजूदगी तथा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में ग्राम पटेवा में शवयात्रा निकाली। बिजली दफ्तर के समक्ष बिजली बिलों का शव जलाया तथा दफ्तर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने शव यात्रा में बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।

CG Electricity Bill: युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि आम जनता बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर परेशान है। लगातार बिजली दर में वृद्धि से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। सरप्लस बिजली देने का वादा था, लेकिन आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 घंटे बिजली बंद की जा रही है।

ऊपर से बिजली महंगी कर दी गई। कृषि पंपों में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई है। जिससे किसान, आम आदमी सहित हर वर्ग आज सरकार को कोष रहे हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली बिल हाफ कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया था।

सौरभ लोधी ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है, तब से आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। विरोध प्रदर्शन के बाद नपाध्यक्ष के साथ बिजली दतर में एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मोहमद अजहर, मोहमद अरसद, द्वारिका कुर्रे, पुनेद्र ध्रुव, मनोज भाई उपस्थित थे।