
कांग्रेस ने जलाया बिल की प्रति (Photo source- Patrika)
Congress Protest: कांकेर जिला युवा कांग्रेस ने जिला पंचायत सद्स्य मृदुला भास्कर, एनएसयूआई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव सुरेश नाग के नेतृत्व में माकडी बाजार मैं रैली निकाल बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर बिजली बिल की प्रति जलाकर कर विरोध प्रदर्शन किया। आमजनता भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर परेशान है।
चमन साहू ने कहा जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। बिजली बिलों में बेहिसाब बढ़ोतरी कर जनता के घरों में आर्थिक संकट खड़ा कर दिया गया है। हज़ारों-लाखों रुपए तक के बिल भेजकर जनता के पेट पर लात मारा जा रहा है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव सुरेश नाग ने कहा की भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक चार बार बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है ये जनता के साथ धोखा है।
Congress Protest: जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी बिजली बिल हाफ करके सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर, एनएसयूआई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस नेता चमन साहू, जिला कार्यालय प्रभारी लोमेंद यदाव, जिला महासचिव सुरेश नाग, किसन साहू, कमल नागवंशी, हर्षदीप कावड़े, निरंजन भास्कर, ज्योती नाग, लिकेश्वरि जैन, पदनामि जैन, पंचराम यादव, ख्म्मन मन्डावी, प्रदीप गोटा, गुन्जन सेन, दिजऊराम जैन, चंद्रर्हास मन्डावी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
Updated on:
16 Jul 2025 01:55 pm
Published on:
16 Jul 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
