12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव-सेक्स और धोखा : पांच साल से लिव इन रिलेशन में थे दोनों, फिर एक दिन आई दूसरी लड़की तो प्रेमी ने…

महोबा का लड़का और दिल्ली की लड़की, लिव इन रिलेशन में रहते थे दोनों, अब महोबा पुलिस तलाश रही मामले की सच्चाई...

2 min read
Google source verification
mahoba

महोबा. शहर में लव-सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है। दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से महोबा के प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर उसे धोखा देकर किसी अन्य से विवाह कर लिया। युवती अब अपने परिजनों के साथ महोबा में धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है। आरोपी प्रेमी अपनी दुल्हन और परिवार के साथ फरार है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लव, सेक्स और धोखे की यह वारदात देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ी हुई है। पीड़ित प्रेमिका बताती है कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला प्रशान्त चतुर्वेदी दिल्ली में रहकर एक कम्पनी में जॉब करता था, जहां वह भी जॉब करती थी। प्रेमिका की मानें तो दोनों के बीच प्यार पनपा और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। पांच साल तक प्रशान्त युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी पीड़ित प्रेमिका को शादी का झांसा देकर प्रशान्त उसके साथ सम्बन्ध बनाये हुए था। इसी बीच कुछ दिन पूर्व प्रशान्त घरेलू कार्य बताकर अपने घर महोबा वापस आ गया। प्रेमिका को क्या पता था कि वो जिसके साथ पिछले पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है, उसने उसे धोखा देकर हाल ही में किसी और लड़की से शादी कर ली है।

खबर पाते ही महोबा आ धमकी प्रेमिका
प्रेमिका को जैसे ही प्रेमी के शादी करने की खबर मिली, वो परिवार के साथ महोबा आ धमकी। फिर क्या था कसमें वादे प्यार वफ़ा की दुहाई देती हुई पहले तो प्रेमिका ने प्रेमी के परिवार वालों से सम्पर्क साधा, जहां उसे निराशा ही हाथ लगी। प्रेमी अपनी नई दुल्हन को लेकर फरार हो चुका था। ऐसे में निराश प्रेमिका अपनी मां औऱ बहन के साथ शहर कोतवाली पहुंची और आरोपी प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत दी।

पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
प्रेमिका की मां का आरोप है कि पिछले दो दिनों से पुलिस मामले में राजीनामा करने का दवाब बना रही है। दो दिन से वो न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं, मगर उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा जिसको लेकर परिवारजनों ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा भी किया। एसपी एन. कोलांचि के निर्देश पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता बोली- धोखेबाज के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
पीड़ित प्रेमिका बताती है कि उसके साथ युवक ने न केवल धोखाधड़ी की है, बल्कि उसका शरीरिक शोषण भी किया है। वो दिल्ली से महोबा सिर्फ न्याय मांगने आयी है और वो प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती है।

सीओ सिटी बोले- जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तार होगा आरोपी
पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी जितेंद्र दुबे बताते हैं कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी अभी फरार है। जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। बहरहाल, प्रेमी को ढूंढते हुए महोबा पहुंची प्रेमिका को प्यार में धोखा मिला है अब उसे महोबा पुलिस से न्याय की उम्मीद है। देखना यह है कि प्रेमिका को महोबा पुलिस न्याय दे पाती है या नहीं।