
जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने एक पंप पर पहुंचे तो वहां तैनात एक कर्मचारी ने उनके सामने गजब की मांग रख दी। कर्मचारी ने विधायक से कहा कि वह उनका वोटर है।वोट दिया है। अब वह उसकी शादी करा दें। कर्मचारी की मांग सुनकर विधायक पहले तो दंग रह गए। फिर उन्होंने उससे उसकी जॉब और परिवार के बारे में बातें कीं। अंत में विधायक ने आश्वासन दिया कि वह उसके लिए लड़की की तलाश करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे।
बताया जा रहा है कि विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपनी कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे, पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गया। पहले तो विधायक को लगा कि कर्मचारी की कोई दिक्कत होगी। हो सकता किसी मामले में फरियाद करे। फिर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए।
पंप कर्मचारी ने विधायक से अब तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि इसी उम्मीद से उसने वोट दिया था कि विधायक मदद करेंगे और उसकी शादी हो जाएगी। उसने कहा कि वह वोटर है, वोट दिया है। अब विधायक उसकी शादी करा दें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक बाद में कर्मचारी से हाथ मिलाते हैं और उसे शादी कराने का आश्वासन देते हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 02:35 pm
Published on:
16 Oct 2024 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
