27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP चेयरमैन कर रही थीं झण्डारोहण, पूर्व चेयरमैन पति करते रहे हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

महराजगंज के सिसवा नगर पंचायत का मामला, स्वतंत्रता दिवस के दिन लाइसेंसी रिवाल्वर से की हर्ष फायरिंग।

2 min read
Google source verification
BJP Leader Harsh Firing

भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग

महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले के सिसवा नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के दिन अध्यक्ष पत्नी द्वारा झंडारोहण से उत्साहित पति महोदय ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग कर सबको चकित कर दिया। मजे की बात अध्यक्ष के पति न केवल स्वयं नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं, वे एक वकील भी हैं। ऐसे में किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग की कानूनी मनाही से वे भला अनजान कैसे हो सकते हैं। बहर हाल इस घटना का वीडीओ वायरल होने के बाद कोठीभार थाने की पुलिस घटना की जानकारी होने की बात तो कबूल करती है लेकिन किसी कार्रवाई की बात पर गोलमोल जवाब दे रही है।


बता दें कि जिले के सिसवा बाजार नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं भाजपा की रागिनी जायसवाल। इसके पहले उनके पति जगदीश जायसवाल भी नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं। 15 अगस्त के दिन नगर पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। झंडारोहण उनकी अध्यक्ष पत्नी रागिनी जायसवाल ने किया। उसके बाद राष्टगान हुआ। जैसे ही राष्टगान संपन्न हुआ अध्यक्ष के पति जगदीश जायसवाल ने लायसेंसह रिवाल्वर निकाला और ठांय ठांय हवा में दो फायर झोंक दिया। संयोग ये उनके इस अदा को किसी ने वीडीयो बना लिया और वायरल कर दिया। अध्यक्ष पति जगदीश जायसवाल कहते हैं कि उत्साह में उन्होंने गलती से फायरिंग कर दी।

पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले मे पड़ोसी जनपद कुशीनगर से आए कार सवार बदमाशों से पुलिस से हुई मुठभेड मे दो बदमाश गिरफ्तार किए गए जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश भाग जाने मे सफल रहे।पुलिस से घिरे बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की थी।बचाव मे पुलिस द्वारा किए फायरिंग मे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है।


मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद कुशीनगर के चार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक बिना नबर प्लेट लगी गाड़ी से शुक्रवार की देर रात चौक क्षेत्र में पहुँच गए। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा चौक बाजार थाने की पुलिस को मिल गई। एसओ अमरनाथ तिवारी के नेतृत्व में धरमौली रोड पर पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ में बदमाशों ने अपने आपको बचने के लिए दो राउंड फायरिंग किया जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में कुशीनगर जिले के अहिरौली निवासी सकलैन के पैर में गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही गिर गया। जबकि कुशीनगर जिले का ही नतवलिया निवासी दूसरे अपराधी पंकज राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि इन चारों अपराधियो का कई थानों में गंभीर अपराधों में नाम दर्ज था। बदमाशों के पास से एक तमंचा जिंदा कारतुस और बिना नंबर लगी कार से कुछ जरूरी दस्तावेज बरामद हुआ है।बदमाश चौक क्षेत्र मे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे लेकीन पुलिस इस बाबत मुहं नही खोल रही है।सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

By Yashoda Srivastava