9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-नेपाल चेक पोस्ट पर बाइक से भारत में घुस रहा चीनी गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद

महाकुंभ को देखते हुए इन दिनों नेपाल सीमा पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को इसी बीच इंटरनेशनल बॉर्डर पर चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद काफी देर तक हलचल मची रही।

less than 1 minute read
Google source verification

मंगलवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक चीनी नागरिक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के पास पिलर संख्या 519 के पास SSB की 66वीं बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जो बाइक पर सवार होकर पगडंडियों के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में फिर भागा बाल अपचारी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

बाइक से भारत घुस रहा चीनी नागरिक दबोचा गया

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में उसने अपना नाम पेंग मेंहुई बताया, उसके पास इंडिया में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। तलाशी के दौरान उसके पास से चीनी युआन, नेपाली रुपया, एंड्रॉइड मोबाइल फोन और चीनी पासपोर्ट बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल ने आरोपी को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसने उसे विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस समय इंटरनेशनल बॉर्डर पर उच्चतम सतर्कता बरती जा रही है। चीनी नागरिक के गिरफ्तार होते ही सीमा पर गहमा गहमी मची रही।