20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल मैप के फेर में आधे बने पुल से लटकी कार, बाल बाल बची चालक की जान

महराजगंज जिले में एक युवक को गूगल मैप के सहारे नेपाल जाना महंगा पड़ गया, युवक की कार गूगल के निर्देश पर चलती हुई निर्माणाधीन पुल पर जाकर उसके अंतिम छोर पर लटक गई।

2 min read
Google source verification
गूगल मैप के फेर में आधे बने पुल से लटकी कार

photo source - anoop shukla

महराजगंज जिले में गूगल मैप पर घुड़सवारी करना एक बार फिर युवक को महंगा पड़ गया, संयोग ठीक रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक युवक गूगल मैप लगाकर कार से जा रहा था। अंधेरा होने के कारण उसे साफ दिखा नहीं इस दौरान मैप ने युवक को आधे बने पुल पर चढ़ा दिया, आगे चलकर हैडलाइट से देखा कि पुल आधा ही बना हुआ है, इसके बाद तो उसके होश उड़ गए किसी तरह ब्रेक मार कर उसने गाड़ी रोकी तब तक कार पुल से लटक चुकी थी।

यह भी पढ़ें: Bahraich News: बहराइच में गरजा बुलडोजर लक्कड़ शाह सहित चार मजार जमीदोंज

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय हाईवे पर पुल से लटकी कार

पुल के नीचे गिट्टियां और मिट्टी होने से कार वहीं बीच में अटक गई और कार चला रहा युवक बाल बाल बच गया। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय हाईवे पर फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा के पास का है। एक युवक कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल की ओर जा रहा था। रात करीब एक बजे, फरेंदा के पास वह गूगल मैप के सहारे चलते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गया। पुल के अंतिम किनारे जाने पर दिखा की रास्ता ही खत्म है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बचाया

जब तक ब्रेक लगाया तब तक कार पुल के किनारे लटक गई। कार के गिरने से धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े और देखे कि कार नीचे लटकी हुई है और युवक बाहर निकलने के लिए हाथपांव मार रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कार सवार को बाहर निकाली। जांच पड़ताल में सामने आया कि कार खोराबार थानाक्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले हारीश सिद्धकी के नाम से है। पुलिस की सूचना पर वह भी पहुंच गए थे। और विधिक कारवाई के बाद कार लेकर वह अपने सुपुर्दगी में ले लिए।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग