7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महराजगंज में एनकाउंटर…पशु तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार

महाराजगंज में देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। तस्करी कर गौवंश बिहार ले जाए जा रहे थे।

2 min read
Google source verification

मंगलवार की देर रात महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पर पुलिस और पशु तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक पशु तस्कर के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदे चार गोवंश को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: देवरिया में बेटे ने की मां की हत्या, पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की घेरेबंदी

मंगलवार की देर रात भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जेसीबी लगाकर घेराबंदी किया था। थोड़ी देर बाद परसिया नहर पटरी की तरफ से एक पिकअप आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस और तस्करों में क्रॉस फायरिंग, एक तस्कर घायल

नजदीक आने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक ने पुलिस पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया। वह बैक कर भागना चाहा तभी पिकअप पलट गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीछा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने अपना नाम अशफाक निवासी खलवा पट्टी थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया।

तस्करी के गौवंश ले जा रहे थे बिहार

पुलिस ने घायलावस्था में उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए पिकअप चालक की पहचान समीर निवासी डेरवा थाना भिटौली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह के अनुसार, पकड़े गए पशु तस्कर पशु लेकर बिहार जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन पलट गया।