23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महराजगंज में गूगल मैप ने कार सवारों को फिर दिया धोखा, निर्माणाधीन ब्रिज से चालीस फीट गहरे गड्ढे में गिरी कर…बाल, बाल बचे सवार

नेशनल हाईवे-24 पर रविवार को एक कार निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार सभी यात्री बस्ती जिले के निवासी थे। हादसे में सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur, mahrajganj, google map

फोटो सोर्स: महराजगंज जिले में नेपाल से आ रही कार गूगल मैप के धोखे में आई, 40 फिट गहरे गड्ढे में गिरी

महराजगंज में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवारों को एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दिया। इसके पहले अभी कुछ दिन पहले फरेंदा ब्रिज पर एक कार गूगल मैप की गलती से निर्माणाधीन पुल पर जाकर लटक गई थी, संयोग ठीक था कि कोई जन हानि नहीं हुई। अब कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास एक वैगन आर कार गड्ढे में जा गिरी। हालांकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें: Amroha Accident: बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत, हादसे के बाद हाईवे पर कई वाहन भिड़े

गूगल मैप के सहारे सोनौली से आ रहे थे गोरखपुर

वाहन में सवार लोग गूगल मैप के सहारे सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। कोल्हुई बाईपास का निर्माण अभी अधूरा है। बावजूद वह लोग बाईपास ब्रिज के पास लगे डायवर्जन के संकेत को समझ नहीं सके और अधनिर्मित बाईपास मार्ग पर जाने लगे,इसी बीच यह हादसा हो गया।

कोल्हुई बाईपास पर लगे डाइवर्जन को किया नजरअंदाज

जानकारी के मुताबिक बस्ती के रहने वाले कार सवार नेपाल से लौट कर शनिवार की देर रात घर जा रहे थे। गूगल मैप के सहारे वे लोग NH से गोरखपुर की तरफ आगे बढ़ रहे थे। कोल्हुई के पहले बाईपास का निर्माण हो रहा है, जो रुद्रपुर को जाकर मिलता है। बाईपास पर बन रहे ब्रिज पर बैरिकेडिंग तो लगाया गया है, लेकिन डायवर्जन के संकेत के कारण कार सवार पुल के बगल के रास्ते से बाईपास मार्ग को पकड़कर आगे बढ़ गए।

निर्माणाधीन ब्रिज से 40 फिट नीचे गड्ढे में गिरी कार

कुछ दूर ही बढ़े थे कि अचानक नहर के पास एक और निर्माणाधीन ब्रिज के पास गड्ढे में जा गिरे। सूचना पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने करीब 40 फीट नीचे गड्ढे में गिरी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जोगियाबारी पुलिस चौकी लाई है।

घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद भेजा गया घर

इस हादसे में घायल कार सवारों में जसविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र, आकाश श्रीवास्तव पुत्र सुनील श्रीवास्तव, काजल आर्या पुत्री राम सुंदर, रोकैया पुत्री अहमद बस्ती जिले के पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं। घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया। इसके बाद ये लोग अन्य साधनों से अपने घर के लिए रवाना हो गए।

कोल्हुई पुलिस को अभी नहीं मिली कोई तहरीर

कोल्हुई थानेदार आशीष सिंह ने बताया कि कोल्हुई बाईपास पर कार हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई थीं। फिलहाल अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग