3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में BJP नेता गुड्डू खान के हाथ-पैर बांध कीचड़ से नहलाया…बेबस नेता सहता रहा महिलाओं की कारगुज़ारी

यूपी के महराजगंज जिले में एक अनोखी परंपरा चली आ रही है। यहां नौतनवां कस्बे में इसी के तहत एक बीजेपी नेता के हाथ, पैर बंद कीचड़ से नहलाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, mahrajganj, bjp

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, हैरान करने वाली मान्यता, बारिश के लिए BJP नेता को कीचड़ से नहलाया

महराजगंज जिले के नौतनवा में हैरान करने वाला वाकया हुआ है, यहां महिलाओं ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता गुड्डू खान के घर पर आकर बिना किसी भय के ताबड़तोड़ कीचड़ से नहला दिया। बात यहीं नहीं रुकी उन्हें कुर्सी पर बैठा कर हाथ पांव बांध दिया फिर कजरी गीत गाते हुए सिर पर कीचड़ से भरी कई बाल्टी उड़ेल दी।

यह भी पढ़ें: सौतेले बेटे ने महिला से किया दुष्कर्म, पति ने दो बार कराया अबॉर्शन

बीजेपी नेता को जमीन पर गिराकर कीचड़ से नहलाया, हाथ और पांव भी बांध रखे

महिलाएं इस कदर हावी थीं कि भाजपा नेता को जमीन पर गिराकर भी कीचड़ लगाया। महिलाओं के इस काम के पीछे कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि ऐसी मान्यता है जो बारिश से जुड़ी है।महिलाओं ने कहा अगर क्षेत्र में बारिश न हो रही हो, तो वहां के सबसे चर्चित व्यक्ति को कीचड़ से नहला देना चाहिए। महिलाओं ने कहा कि इंद्र देवता खुश हो जाते हैं और बारिश होने लगती है। लोगों के मुताबिक ये परंपरा डेढ़ दशक से चली आ रही है। बता दें कि बीजेपी नेता गुड्डू दस साल तक चेयरमैन रहे इसलिए उनके साथ यह परिपाटी चली आ रही है। इस बाबत गुड्डू खान ने भी बताया कि इंद्र देव की इस पूजा में जल का उपयोग अभिषेक के लिए किया जाता है और यह मात्रा व्यक्ति की श्रद्धा पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा हमारे पूर्वजों ने भी किया और बारिश जरूर हुई है। तब से मान्यता चली आ रही है , इस बार भी अब बारिश जरूर होगी।