
महराजगंज में एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। जबकि कोतवाल समेत 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए।
Big Action By SP: महराजगंज में रेप और हत्या के आरोपी भाजपा नेता फरार है। इस मामले में एसपी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। महराजगंज में चर्चित भाजपा नेता प्रकरण में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को दो बड़ी कार्रवाईयां की है। पहले सदर कोतवाल समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया। फिर कुछ घंटों बाद ही मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर चौकी प्रभारी और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
अपने घर में रह रही किराएदार के साथ किया दुष्कर्म
भाजपा नेता राही मासूम रजा के खिलाफ उनके ही मकान में किराए पर रहने वाले एक दलित परिवार की बड़ी बेटी ने आरोप लगाया था कि उसने उसके साथ दुष्कर्म, छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ व उसके पिता की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ हत्या, रेप, पॉक्सो, एससी-एसटी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। पूछताछ के लिए भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया था।
अगले दिन पुलिस ने पीड़िता किशोरी का महिला एसओ व मजिस्ट्रेट के सामने अलग-अलग 164 के बयान कराए। पुलिस के अनुसार इसमें पीड़िता मुकर गई। इसके बाद भाजपा नेता राही मासूम रजा को कोतवाली पुलिस ने शहर के ही दो लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया। यहीं से पुलिसकर्मी निशाने पर आ गए। एसपी ने कोतवाल रवि कुमार राय समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
जानिए क्या बोले एसपी?
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है। केस में बरती गई लापरवाही के कारण नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। चौकी इंचार्ज और इन पुलिसकर्मियों ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। बिना कोतवाली के संज्ञान में लाए चौकी स्तर पर सुलह करने का प्रयास किया।
एसपी ने बताया कि पिता के जहरीला पदार्थ खाने के बाद पीड़िता ने नगर चौकी इंचार्ज को घटना का जिम्मेदार बताते हुए शिकायत की थी। लेकिन नगर चौकी पुलिस केस दर्ज करने के बजाय सुलह समझौता कराने में जुटी रही। इस पर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी आबिद अली, अरक्षी अखिलेश यादव, आरक्षी अखिलेश चौधरी व महिला आरक्षी प्रियंका सिंह को निलंबित किया गया है।
Published on:
10 Sept 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
